
*वन विभाग की कार्यवाही पांच आरोपी को पकड़े–*

वन विभाग की बड़ी कार्यवाही वन्यजीव अपराध में लिप्त पांच स्निग्ध आरोपी को पकड़े–
/बिपल्ब कुण्डू–की रिपोर्ट/
/पखांजुर ग्लोबल न्यूज़/
वन परिक्षेत्र कापसी सामान्य में गोपनीय सूचना के आधार पर वन्यजीव अपराध में लिए आरोपी रणजीत कुलदीप स्वर्गीय पिता आनंद कुलदीप ग्राम बारदा को पूछताछ के लिए विभाग का स्थानीय अमला द्वारा अभिरक्षा में पूछताछ किया गया उक्त सानिध्य को वन विभाग कुछ दिनों से उनके मोबाइल को वन विभाग द्वारा ट्रेस किया जा रहा था गोपनीय सूत्रों के अनुसार रंजीत कुलदीप ग्राम बांरादा के द्वारा वन्य जीव के तस्करी में संलिप्त होने संदेह होने पर उनसे विस्तर पूर्वक पूछताछ किया गया जिसमें उनके मोबाइल से बने वन्य जीव के वीडियो से संबंधित फोटोग्राफ्स एवं वीडियो मिला वन विभाग द्वारा जांच के दौरान उनके संपर्क में अन्य व्यक्तियों का खुलासा किया गया जिससे सभी संदिग्ध आरोपियों के एक दूसरे के निशानदेही पर वन परिक्षेत्र के स्थानीय अमला पूछताछ के लिए अपनी अभिरक्षा में लिया तथा सभी संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ किया गया इसी वन अपराध की करी में आरती राय ग्राम धुंधरा का भी खुलासा किया गया जो कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व जिला बीजापुर के टीम द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा अंतर्गत पी ओ आर क्रमांक 494/14 दिनांक 30. 6.23 का प्रकरण बनाया गया जो वन परीक्षेत्र कपसी द्वारा अभिरक्षा में लिया समस्त संदिग्ध आरोपियों से मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क में रहे हैं सानिध्य आरोपियों में रंजीत राय पिता अनंत ग्राम बारदा सुजीत पिता सुरेश बैरागी ग्राम 31 सुशेन ढाली पिता सुशील ढाली ग्राम 31 तुकाराम पिता फाराम सरखेड़ा महाराष्ट्र जोकि इंद्रावती टाइगर रिजर्व जिला विजयपुर के प्रकरण से संबंध रखने के कारण पूछताछ के लिए उनको बीजापुर ले जाया गया उनके पूछताछ में गिरोह से संबंधित अन्य सदस्यों की खुलासा होने की संभावना है वन विभाग के इस कार्यवाही में वन मंडलाअधिकारी पश्चिम भानूप्रतापपुर के मार्गदर्शन एवं उप वन मंडलाअधिकारी पूर्व कपसी के सहयोग से सभी संदिग्ध आरोपियों तक सटीक निशानदेही पर पहुंच पाना संभव हुआ।