
*वेलकम डिस्टलरी प्लांट के प्रबंधक की मनमानी के चलते ग्रामीण परेशान *
करगी रोड ब्यूरो समाचार। वेलकम डिस्टलरी प्लांट से बदबू एवं अपशिष्ट निकलने से आसपास क्षेत्र के ग्रामीण परेशान कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई ।

यह कि प्लांट से लगभग 20-से 15 किलोमीटर की दूरी में रह रहे ग्रामीण परेशान निकलने वाला गंदा बदबू जहरीला पानी आसपास के क्षेत्र में गाय के चारा को नष्ट कर रहा है। ग्रामीण तो परेशान हो रहे थे एक और नया परेशानी प्लांट मैनेजर के द्वारा कराया जा रहा है इन दिनों वेलकम डिस्टलरी प्लांट से निकलने वाले रफीक गंदा बदबूदार मटेरियल को फैक्ट्री के द्वारा संबंधित ठेकेदार के द्वारा करगी रोड बस्ती के अंदर से प्रतिदिन ट्रैक्टर एवं ट्रकों से ट्रांसपोर्टिंग कर बदबूदार मटेरियल को ले जाते समय पूरे रोड में जगह-जगह गिरने से आसपास में गंदगी फैल रही है एवं बीमारी होने की संभावना बन रही है एक तरफ फैक्ट्री के बदबू से आसपास के रहने वाले ग्रामीण एवं शहरी लोग परेशान हो रहे हैं और दूसरा इस मटेरियल को ले जाने पूरे नगर वासी गंभीर बीमारी के चपेट में आ सकतेहै वैसे भी वेलकम प्रबंधक के द्वारा छेरकाबांधा ग्राम पंचायत में चारों तरफ गांव में गंदगी का साम्राज्य गंदा पानी बहा कर किया जा रहा है वेलकम डिस्टलरी के बदबू से आसपास का गांव भी बहुत परेशान है कई बार ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने पर भी आज तक कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई सिर्फ खानापूर्ति करके छोड़ दिया गया और वेलकम प्रबंधन के द्वारा ना ही सीएसआर मद का उपयोग ग्राम पंचायत में करना चाहिए जो नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों ने लगाया आरोप
विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह ठाकुर का कहना है कि गंदगी से बीमारी होने की संभावना है एवं वेलकम प्रबंधक से बात करके इस समस्या का हल निकलवा ता हूं
भरत गुप्ता का कहना है कि रोड में खराब मटेरियल गिरने से बदबू एवं बीमारी फैलने की संभावना है


