पंखाजूर

*पखांजूर के प्राचार्य द्वारा छात्र के साथ किया जाता दुर्व्यवहार आदिवासी छात्र संगठन ने लगाया आरोप–*

उच्चतर मा. विद्यालय पखांजूर के प्राचार्य द्वारा छात्र के साथ किया जाता दुर्व्यवहार आदिवासी छात्र संगठन ने लगाया आरोप–

*विप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*

//पखांजूर–ग्लोबल न्यूज़//
शा.उच्चतर मा. विद्यालय पखांजूर के प्राचार्य अजय कुमार सेन द्वारा विद्यालय में प्रवेश के लिए आने वाले छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है एवं प्रवेश के लिए पालको को कई सप्ताह चक्कर करवाया जाता है।जिस मुद्दे को लेकर आदिवासी छात्र संगठन ने कांकेर कलेक्टर पखांजुर एसडीएम के हाथों में ज्ञापन दिया।
शा. उ. मा. विद्यालय पखांजूर के प्राचार्य अजय कुमार सेन द्वारा जो छात्र छात्राएं अति दूरांचल क्षेत्र से पखांजूर छात्रावासों में रहकर शासकिय उ. मा.वि.में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर अपने भविष्य निर्माण करने की तमन्ना लेकर आते है परन्तु वहाँ प्राचार्य द्वारा छात्रो को कभी पालक लेकर आने बोलते हैं, पालक लेकर जाने पर सभी प्रमाण पत्रो एवं जाति प्रमाण पत्र बिना प्रवेश फार्म नहीं दूँगा तो कभी पालको को किसी एक तारीख को आने बोलते है उस तारीख को जाने से और तारीख पे तारीख को आने बोलते हुए कोई सप्ताह स्कूल के
चक्कर कटवाते है,एवं यहाँ क्यो प्रवेश लेना चाहते है लिखीत पत्र मांगा जाता है एवं पालको एवं छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता हैं • इस तरह पालको एवं छात्रों को प्रवेश के समय परेशान किया जाता है। दिनांक 04/07/2023 दिन मंगलवार को शा.वीर गेंद सिंह महाविद्यालय पखांजूर में B.A. B.Com, B.Sc. प्रथम वर्ष की प्रवेश की अंतिम तीथि हैं परन्तु शा. उ. मा. वि. के प्राचार्य अजय कुमार सेन के द्वारा छात्रो को शाम 4.00 बजे तक स्थानान्तरण प्रमाण पत्र देने की बात बोलकर छात्रो को कई घण्टे इंतजार करवायें।

छात्र चंदन उसेडी, गुलशन आँचला, असवंत उसेण्डी भुनेश्वरी नवगो, और पालक रजनु धुरवा, लक्ष्मण मंडावी, विनोद कुमेरी, फुलसिंह आचला, जणबसिंह उलेशि में प्रवेश के लिए दुर्व्यवहार किया गया।

आदिवासी छात्र युवा संगठन (ASYU मांग करता है की जिस किसी भी संस्था में अध्ययन करना चाहते हैं छात्र छात्राएँ उन्हें वहाँ प्रवेश दिया जाए और इस तरह छात्र छात्रएं को परेशान एवं पालको को कई दिनो तक प्रवेश के लिए स्कूलों की चक्कर लगवाने वाले प्राचार्य को तत्काल कार्यवाही किया जाए।
ज्ञापन सौपते समय उक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे,
आदिवासी छात्र युवा संगठन अध्यक्ष राजेश नुरूटी, महामंत्री विनोद कुमेटी,लक्ष्मण मण्डावी,हरीचंद वडडे, भुनेश्वरी नवगो,दीपिका दुग्गा,रजनु धुर्वा ,अशवन उसेण्डी, गुलशन आँचला,चंदन उसेण्डी,सहित और भी कार्यकर्त भी शामिल थे।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*