
*छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा पखांजूर की बैठक संपन्न*

*छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा पखांजूर की बैठक संपन्न*
//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
*प्रदेश में सभी कर्मचारी संगठन लामबंद,कर्मचारियों में उत्साह*
*केंद्र के समान महंगाई भत्ता सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 7जुलाई को धरना प्रदर्शन व रैली*
पखांजूर – ग्लोबल न्यूज़
प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों के एकजुट होकर आंदोलन की घोषणा के बाद पखांजूर में भी सभी संगठन अपनी लंबित मांगों को लेकर लामबंद हो गए हैं।आंदोलन की तैयारी हेतु बीआरसी भवन पखांजूर में सभी कर्मचारी संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पखांजूर तहसील अध्यक्ष प्रबीर बाला एवं बैठक का संपादन छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के जिला कांकेर उपाध्यक्ष गोपाल चंद्र दास ने किया जिसमें आंदोलन को गति प्रदान करने हेतु सर्वसम्मति से इससे पूर्व गठित आंदोलन संचालन समिति के पदाधिकारियों को यथावत रखते हुए उनके साथ साथ संतोष जायसवाल,अशोक मृधा,गणेश दास,बलविंदर कौर को सहसंयोजक,कृष्णेंदु आईच को मीडिया प्रभारी तथा गुरुदास बनर्जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।छठवें वेतनमान के आधार पर देय गृह भाड़ा भत्ते को सातवें वेतनमान के आधार पर केंद्रीय दर पर पुनरीक्षित करने,राज्य के कर्मचारियों पेंशनरों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता स्वीकृत करने,प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों को लेकर गठित पिंगुआ कमेटी एवं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में वेतन विसंगति हेतु गठित समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने,जनघोषणा पत्र में उल्लेखित वाले क्रियान्वयन करते हुए राज्य के समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान 8,16,24 एवं 30 वर्ष की, सेवा अवधि उपरांत दिये जाने एवं अनियमित,संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमित किये जाने, पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए पूर्ण पेंशन का लाभ अहर्तादायी सेवा 33वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष करने की मांग को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर सुभाष स्टेडियम पखांजूर के समक्ष धरना,प्रदर्शन करेंगे एवं रैली निकालकर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे। छत्तीसगढ़ अधिकारी संयुक्त मोर्चा पखांजूर की बीआरसी भवन में संपन्न बैठक में उपस्थित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठनों के एकजुट होकर एक रणनीति के साथ निर्णायक संघर्ष की घोषणा से प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह है एवं छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला अवसर है जब पूरे प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठन एकजुटता के साथ निर्णायक आंदोलन करने जा रहे हैं। बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा पखांजूर के संयोजक तपन राय ने कहा कि कर्मचारी हम शासन की योजनाओं को मूर्त रूप देते हैं किन्तु शासन की भेदभावपूर्ण नीति के शिकार हैं। संयुक्त मोर्चा के नवनियुक्त सहसंयोजक संतोष जायसवाल ने कहा कि राज्य व केंद्र के कर्मचारियों के लिए महंगाई समान है तो राज्य के कर्मचारियों को भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता मिलना चाहिए। साथ ही साथ पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रथम नियुक्ति तिथि से देते हुए केंद्र के समान 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पेंशन दिया जाना चाहिए।
बैठक को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पखांजूर तहसील अध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य प्रबीर बाला, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोयलीबेड़ा के अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बाबुल चंद्र शील,छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ जिला कांकेर के उपाध्यक्ष आशोक मृधा, छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप विश्वास लोक निर्माण विभाग पखांजूर से बीजू सिन्हा ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर विकासखंड कोयलीबेड़ा अधिकारी कर्मचारी वर्ग से तपन राय, बाबुल चंद्र शील, गोपाल चंद्र दास, विनोद बिहारी मंडल, प्रदीप विश्वास , सुखेंदु मंडल, कृष्ण पद बैध, अमल मंडल ,परितोष राय ,संतोष जायसवाल,भोला प्रसाद ठाकुर, अशोक मृधा,गणेश दास,बीजू सिन्हा, मनीष मिस्त्री,प्रतिभा मजूमदार, नमिता मृधा सहित मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आईच सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी विभागों के100% अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे
