पंखाजूर

*स्कूल में तालाबंदी बच्चे निराश होकर वापस लौटे*

स्कूल में तालाबंदी: शाला समिति के अध्यक्ष ने अपने पिता के नाम पर स्कूल का नाम रखने की मांग की, बच्चे निराश होकर वापस लौटे–

//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//

पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में नए शिक्षा सत्र के पहले ही दिन एक स्कूल में ताला जड़ दिया गया । दमकसा गांव में शाला समिति के अध्यक्ष ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में ताला लगा दिया और स्कूल का नाम अपने पिता के नाम पर करने की मांग की है। इधर पहले दिन पूरे उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे बच्चों को वापस लौटना पड़ा, जिससे उनके चेहरों पर मायूसी देखी गई।बताया जा रहा है कि शाला समिति के अध्यक्ष संतोष दुग्गा के पिता अविनाश दुग्गा ने स्कूल भवन के लिए जमीन दान की थी, जिसे लेकर अब संतोष दुग्गा स्कूल भवन का नाम उनके पिता अविनाश दुग्गा के नाम पर करने की मांग कर रहा है। संतोष दुग्गा का कहना है कि उसने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आवेदन दिया था।
शाला समिति के अध्यक्ष ने कहा कि उसने कई बार जिला प्रशासन को भी आवेदन दिया है और पिता के नाम पर स्कूल भवन का नाम करने की मांग की, लेकिन उसकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब संतोष दुग्गा ने अल्टीमेटम देते हुए स्कूल भवन में ताला लगा दिया है। उसका कहना है कि जब तक उसकी मांग नहीं मानी जाएगी, वो स्कूल संचालित नहीं होने देगा।
इधर सोमवार को स्कूल पहुंचे बच्चे ताला देखकर वापस लौट गए, वहीं शिक्षक परिसर में ही बैठे हुए हैं। मामले की सूचना भानुप्रतापपुर में प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है, लेकिन अब तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा है। स्कूल के प्राचार्य गणेश राम मंडावी ने बताया कि स्कूल का स्टाफ मौजूद हैं, आगे अधिकारियों से जैसे निर्देश मिलेंगे, उसी के मुताबिक व्यवस्था की जाएगी।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*