
*इंदिरा बैक घोटाले की राज खोलेगी सीडी*
रायपुर संवाददाता@
रायपुर इंदिरा घोटाले के मामले में उप महाधिवक्ता संजय दुबे ने पुलिस को नारकोटेस्ट की फारेसिकसाइंस लैबोरेट्री रिपोर्ट और वीडियो सीडी सौंप दी है कोतवाली पुलिस ने इस मामले पर अपनी जांच आगे बढ़ा दी है आरोपी बैंक मैनेजर उमेश सिन्हा के नारको टेस्ट की रिपोर्ट और सिटी पुलिस को मिलने के बाद इस जांच पर नए सिरे से जांच होगी लगभग 45 मिनट की सीडी से कोई राज खुलने की संभावना है कोर्ट के आदेश के बाद उप महाधिवक्ता ने औपचारिकता पूरी कर ली है पुलिस के मुताबिक अब सीडी रिपोर्ट के आधार पर गुप्त केस पर नए पुराने दोनों तरह के लोगों से पूछताछ की जाएगी बैंक घोटाले में बैंक के तत्कालीन मैनेजर उमेश सिन्हा समेत 18 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है केस रिओपन होने के बाद पुलिस सीएसपी और टीआई के नेतृत्व में विशेष जांच की जाएगी उक्त घोटाले में 16 कंपनियों के निदेशक फरार हैं जानकारी के मुताबिक उक्त इंदिरा प्रदर्शनी महिला नागरिक सहकारी बैंक घोटाले में 16 कंपनियों को गलत तरीके से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोन दिया गया था कंपनियों के निदेशकों को आज तक ढूंढ नहीं जा सका यह पुलिस की बड़ी चुनौती होगी घोटाले में 18 लोगों को आरोपी बनाया गया था उनकी वर्तमान स्थिति में पता भी पुलिस विभाग के अधिकारी खोज रहे हैं।