बेलगहना

*बेलगहना रेंज में 2000000 की लकड़ी वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई*

*राकेश पांडे की रिपोर्ट *बेलगहना संवाददाता@ बिलासपुर। बेलगहना वन विभाग के अवैध लकड़ी परिवहन का मामला रायपुर के व्यापारी के द्वारा बिहार की ट्रक पर अवैध लकड़ी हाइड्रा मशीन से ट्रक को रात्रिकालीन भरा जा रहा था बिलासपुर डीएफओ कुमार निशांत को मुखबिरी से सूचना मिलने पर उनके दिशा निर्देशानुसार वन विभाग की उड़नदस्ता की टीम ने रात में ही छापेमारी कार्यवाही करते हुए लगभग 2000000 रुपए की इमारती लकड़ी जप्त की गई एवं ट्रक हाइड्रा मशीन को भी जप्त किया गया
। लकड़ी चोर पूरा लकड़ी बिहार के पटना ले जाने की तैयारी में था सूचना मिलते ही DFO ने अपने मैदानी अमला उड़न्दस्ता बिलासपुर के अलावा बेलग़हना के वन कर्मीयों तत्काल सक्रिय होकर। तत्काल कार्यवाही करने के लिए रवाना हुए। वन विभाग के सभी दल एक साथ बेलग़हना रेंज अंतर्गत भेलवाटिकरी के पास 16 चक्का टाटा वाहन क्रमांक BR- 01-GM -3119 में को घेराबंदी कर रोका गया। ट्रक में ताज़ा गीला साल (सरई) लकड़ी को भरकर ले जा रहे थे। जिस स्थान से ट्रक जब्त किया गया वही से 1 नग हाईड्रा मशीन के अलावा 30 नग लकड़ी भी लावारिश हालात में मिली। वन विभाग की टीम ने जब लकड़ी के संबंध में वाहन चालक मुकेश कुमार से पूछताछ की उसने बताया की लकड़ी कटाई, लकड़ी परिवहन के संबंध में मेरे पास कोई वैध कागजात नहीं हैं। मैं बिहार से चावल लेकर राजनांदगाव आया हुआ था तो रायपुर के ट्रांसपोर्टर ने मुझे बेलग़हना के भेलवाटिकरी से लकड़ी परिवहन करने की बात करके लाया था और सामने खड़े होकर लकड़ी लोड करा रहे हैं। वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी मालिक एवं लकड़ी लोड कराने वाला ब्यक्ति फरार हों गया हैं। वन विभाग की टीम ने लकड़ी के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं प्रस्तुत नहीं किया भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52, छत्तीसगढ़ वन विभाग नियम 2001, छत्तीसगढ़ ब्यापार विनीयमन अधिनियम 1969 की धारा 5,15 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा के तहत अपराध दर्ज कराया है। जप्त वाहन 16 चक्का मॉडल 2023 वाहन की अनुमानित क़ीमत 50 लाख, जप्त लकड़ी की क़ीमत 20 लाख आँकी गईं है! अभी भी वनकर्मी जप्त लकड़ी का माप- जोख कर रहे हैं आखिरकार इतनी बड़ी तादाद में लकड़ी का परिवहन बेधड़क किसके इशारे पर किया जा रहा था यह जांच का विषय है आगे जांच के बाद ही कोई खुलासा हो सकता है
पकड़े गए दो अभियुक्त का नाम
1/ मुकेश कुमार पिता परमा सिंह
उम्र -34 वर्ष, निवासी – खैरा
पोस्ट – उसरी, थाना -मेंहदिया
जिला – अलवर (बिहार)
2/ भोला कुमार पिता विनोद पासवान्
उम्र -18 वर्ष, निवासी -बेलसार
जिला -अलवर (बिहार)

Latest news