परलकोट

*विधायक ने 16 नग विभिन्न पंचायतों में पानी टैंकर प्रदाय किया*

*परलकोट के 16 पंचायतों को विधायक नाग ने प्रदान किया पानी टैंकर :-*

*बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट

⭕ *पंचायतों को 40 लाख रुपए से मिले नए पानी टैंकर, प्रत्येक की लागत 2.5 लाख रुपए*

⭕ *जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जताया विधायक अनूप नाग का आभार*

*पखांजुर–ग्लोबल न्यूज़*
मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण सदस्य एवं क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग ने आज अपने विधायक कार्यालय पखांजूर में परलकोट क्षेत्र के लगभग 16 ग्राम पंचायतों को 40 लाख रुपए की लागत से ( प्रत्येक नग 2.50 लाख रुपए ) जल प्रदाय हेतु 1-1 पानी टैंकर सभी 16 पंचायतों को प्रदान किया है, जिनको पूजा अर्चना के उपरांत विधायक नाग ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा रवाना किया ।

धरमपुर सरपंच ने बताया की गांव में जल प्रदाय हेतु पानी टैंकर के अभाव में विवाह सहित अन्य कई सामाजिक कार्यक्रमों में रहवासियों को परेशानी हो रही थी, अब पानी टैंकर उपलब्ध हो जाने से समस्याओं का समाधान हो जाएगा, वहीं आमजन को समयानुसार जलापूर्ति के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा ।

बापूनगर सरपंच ने कहा कि जल प्रदाय हेतु पानी टैंकर के अभाव में परेशानी होती थी, जिसके लिए हमारे अभिभावक विधायक बड़े भाई अनूप नाग से अनुरोध कर पानी टैंकर की मांग की गई थी, अब लोगो को निर्धारित समय में जलापूर्ति कराने में सहूलियत होगी । इस दौरान विधायक कार्यालय पखांजूर में पानी टैंकर लेने पहुंचे सरपंच, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने विधायक अनूप नाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को धन्यवाद दिया ।

*इन पंचायतों को मिला पानी टैंकर*

पित्तेभोडिया, इंद्रप्रस्थ, द्वारिकापुरी, धरमपुर, मंडगांव, स्वरूप नगर, इराकबुट्टा, मायापुर, इरपानर, सीतराम, श्रीपुर, आलोर, चांदीपुर, बापूनगर, जयपुर, एसेबेड़ा।

*इनकी रही मौजूदगी*

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विस्वास, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवली नुरूटी, सुशीला मंडल, सोहन हिचामी, पदुमलाल जैन, निरंजन ढाली, किशोर नगर, संजय कीर्तनिया, अमल बड़ाई, गौर मंडल, उत्तम पाल, हर्षित मृधा समेत सभी पंचायत के सरपंच, जनप्रतिनिधिगण सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*