करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*सेवा भारती टीम ने कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को ओढ़ाई  स्नेह की चादर*

**करगी रोड कोटा ग्लोबल न्यूज ब्यूरो की रिपोर्ट***सेवा भारती टीम ने कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को ओढ़ाई  स्नेह की चादर ठंड में कंबल वितरण का आयोजन सेवा भारतीय समिति कोटा के द्वारा गरीबों और ज़रूरतमंदों को कंबल बांटने के लिए, समिति के द्वारा धर्म और जाति के भेदभाव से परे काम किया जाता है.
कंबल वितरण के साथ-साथ, गरम कपड़े भी बांटे गए हैं.
कंबल वितरण के कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए
**कोटा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कंबल वितरण: ठंड से राहत देने 100 जरूरतमंदों को बांटे .गये..**
करगीरोड कोटा – ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से सेवा भारती कोटा की टीम नें ब्लाक के सूदुर क्षेत्र खोंगसरा , तुवा डबरा, भास्को, टाटीधार में 100 लोगों को कंबल प्रदान किया गया l

कहते हैं कि परमात्मा कहीं और नहीं हमारे अंदर है ईश्वर हर जीव में बसता है और आपको साक्षात ईश्वर के दर्शन करना है तो आप वनांचल क्षेत्र में बसने वाले हमारे वनवासी भाइयों बहनों के दर्शन कर लीजिए तो आपको ईश्वर के दर्शन हो जाएगा क्योंकि वह साक्षात ईश्वर के स्वरूप होते हैं वह प्रकृति से प्रेम करते हैं और प्रकृति को संरक्षित और सुरक्षित कर उनके  बीच में अपना जीवन व्यतीत कर देते हैं वे  निर्मल निश्चल और निष्कलंक होते हैं जो चुपचाप शांति पूर्वक  और संतुष्टि पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करते  हैं आज उन्हीं ईश्वर स्वरुप हमारे वनवासी भाई बहन जो कोटा विधानसभा क्षेत्र की दूरस्थ वनांचल ग्राम खोगसरा के  तुवा डबरा भस्को एवं टाटीधार क्षेत्र में बसने वाले भाइयों के बीच जाकर सेवा भारती कोटा के सदस्यों ने  मुलाकात कर इस ठंड में बचाव हेतु एक-एक कंबल अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया ।

सेवा भारती समिति कोटा के सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ता गण शामिल हुए जिसमें दुर्गेश साहू , सूरज गुप्ता अध्यक्ष प्रेस क्लब कोटा, उत्तम प्रजापति, कमल आहूजा, राजू सिंधी , रोहित साहू , आदित्य मानिकपुरी , संपत सिंह, आकाश साहू , पीतांबर कंवर , राजा गुप्ता ,मोहन कोरी, श्याम गुप्ता, कुलदीप शर्मा, रजनीश गुप्ता ,गिरिराज गोस्वामी का  सहयोग रहा l

Latest news