
करगी रोड कोटा
जन्म उत्सव की शुरुआत दलहा बाबा से लेकर कोटा राम मंदिर तक
करगी रोड समाचार ,मोहित जयसवाल भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री के नेता गरीबों के मसीहा कल 10 जून दिन शनिवार को जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाने का भाजपाकार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कल जन्म उत्सव के कार्यक्रम की तैयारी इस प्रकार से की गई है कल सुबह 7:30 बजे दलहा बाबा दर्शन नवागांव, 8:30 बजे विश्व प्रसिद्ध मंदिर मां महामाया रतनपुर के दर्शन ,9:30 हनुमान जी स्वामी गिरजा बन के दर्शन ,10:00 बजे बेलगहना सिद्ध बाबा के दर्शन, दोपहर 12:00 बजे मां मरही माता दर्शन ,4:00 बजे धुऺढी दाई मां भवानी का दर्शन ,4:30 बजे इमली पारा में गुरु घासीदास बाबा जय स्तंभ की पूजा अर्चना ,5:30 कोटा राम मंदिर का दर्शन तत्पश्चात बिलासपुर की कोरग्रुप की मीटिंग शाम 6:00 बजे शामिल होंगे।
