छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल का विकास मेरी प्राथमिकता – इन्द्र साव*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*रामपुर में  सी.सी. रोड़ एवं स्वागत द्वार कार्य का भूमिपूजन किया विधायक इन्द्र साव ने*

भाटापारा 21 नवंबर/ विधानसभा क्षेत्र का ग्राम रामपुर आज पर्यटक के रूप में देखा जाने लगा है, यहां
स्वयंभू शिव मंदिर जो साक्षात शिव जी का वास है ऐसे दर्शनीय स्थल आने वाले समय में तीर्थ स्थल के नाम से जाने जाएंगे,उक्त उदगार विधायक इंद्र साव ने ग्राम रामपुर में  सी.सी. रोड एवं स्वागत द्वार का भूमिपूजन करने के पश्चात उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कही। विधायक इंद्र साव ने कहा कि धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल का विकास मेरी प्राथमिकता में है।मै जब विधायक नहीं था तब भी यहां आता रहता था और अब मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि इस गांव में विधायक के रूप में आने का अवसर मिला,ये सब यहां विराजित भोले बाबा की कृपा है।आज मै यहां भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने जरूर आया हु,लेकिन उसके साथ साथ यहां के स्वयंभू शिव का आशीर्वाद लेने आया हु।विधायक साव ने कहा कि उनके मन में हमेशा धार्मिक स्थल को दार्शनिक स्थल के रूप में पहचान देने की रही है इस गांव का लोग धार्मिक और पर्यटक स्थल के रूप में जाने ऐसी उनकी मंशा है,आने वाले समय में इस गांव को भी रमणीक बनाने कार्य योजना तैयार कर उसे मूर्तरूप देने उनका प्रयास रहेगा।
     इसके पूर्व ग्रामवासियसों ने राउत नाचा एवं सुवा नृत्य के माध्यम से विधायक इन्द्र साव का जोरदार स्वागत किए। ग्राम वासियों की मंशा के अनुरूप  साव ने  मेन रोड़ से शिवमंदिर तक सी.सी. रोड व स्वागत द्वार का निर्माण एवं मंदिर परिसर में नलकूप खनन कार्य को पूर्ण किया गया , इस अवसर पर सरपंच राजेश ध्रुव, गोपाल यदु, उपसरपंच, सभी पंच सहित काफी बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Latest news