
*BLA के लिए SIR प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*
*सिमगा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक—BLA के लिए SIR प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित*
भाटापारा 21 नवंबर/सिमगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी BLA की बैठक लेकर SIR के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में विधायक इन्द्र साव ने SIR प्रक्रिया की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि “SIR केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह चुनाव प्रणाली की रीढ़ है। प्रत्येक BLA की जिम्मेदारी है कि बूथ स्तर पर सटीक जानकारी दर्ज कर पारदर्शिता बनाए रखें। चुनाव आज तकनीकी हो गया है, इसलिए हमारी तैयारी भी उतनी ही सुदृढ़ होनी चाहिए। यह कार्य केवल फॉर्म भरने का नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सुरक्षा का दायित्व है।”
वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने BLA को फार्म भरने की विधि विस्तार से समझाते हुए कहा कि “फॉर्म का हर कॉलम महत्वपूर्ण है। कोई भी जानकारी अधूरी या गलत न रहे, यह सुनिश्चित करना जरूरी है। एक बूथ का BLA पूरे विधानसभा की चुनावी दिशा प्रभावित कर सकता है। अतः तकनीकी दक्षता और सावधानी दोनों आवश्यक हैं।”
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि “हमारे कार्यकर्ता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत हैं। SIR के फॉर्म भरते समय अत्यंत सजग रहें, क्योंकि छोटी-सी गलती भी मतदाता सूची की शुद्धता को प्रभावित कर सकती है। बूथ से जिला तक कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है, और इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं की सक्रियता जरूरी है।”
कार्यक्रम में डॉ. के.के. नायक, हिरेंद्र कोसले,प्रशिक्षक सत्यजीत शेंडे,मोहन गायकवाड, सुनील माहेश्वरी, रमेश धृतलहरे, दिनेश साहू, हीरालाल साहू, लोमन घृतलहरे, लाला वर्मा, दशरथ चंद्राकर, अजीत भट्ट, देवचरन मार्कण्डेय, धन सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

