
*बाबा साहेब सेवा संस्था के नये जिला अध्यक्ष भुवन लाल सचिव नरसिंह को मनोनीत किया गया*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*बाबा साहेब सेवा संस्था के नये जिला अध्यक्ष पद पर भुवन लाल मार्कंडेय सचिव नरसिंह मंडावी को मनोनीत किया गया*
कोंडागांव बाबा साहेब सेवा संस्था के द्वारा कोर्ट चौक स्थित कार्यालय में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष का नियुक्ति किया गया बाबा साहेब सेवा संस्था के पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के कार्यकाल समाप्त होने पर बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में 12/11/25 को बैठा कहूत की गई इस बैठक में सर्व सहमति संरक्षक की अध्यक्षता से बाबा साहेब सेवा संस्था के नए अध्यक्ष के रूप में भुवन लाल मार्कंडेय को चुना गया इसी कड़ी में सचिव नरसिंह मांडवी उपाध्यक्ष श्रीनिवास व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश नाग को मनोनीत किया गया इस अवसर पर बाबा साहेब सेवा संस्था के संरक्षक पंचू सागर, तिलक पांडे पूर्व अध्यक्ष मुकेश मारकंडे रमेश पोयम, सतनामी समाज जिला अध्यक्ष सानू मारकंडे, सिद्धार्थ महाजन संदीप वासनिकर रमेश पोयम झिटकु मरकाम,वीरेंद्र टंडन, देवेंद्र कुमार देहारी,रमेश ,सहित संस्था के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
