
*हेली पर्यटन सेवा से देश-विदेश के लोग होंगे लाभान्वित – कलेक्टर*
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज – श्रवण कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट*

अमरकंटक के धार्मिक व पर्यटन महत्व को हेली पर्यटन सेवा से मिलेगी नई उड़ान- मंत्री दिलीप जायसवाल
धार्मिक व पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने सरकार के प्रयास सराहनीय-श्री हीरा सिंह श्याम
धार्मिक व पर्यटन नगरी अमरकंटक से हेलीकॉप्टर सेवा का हुआ शुभारंभ
अमरकंटक (अनूपपुर) – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में आज 21 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा है कि पवित्र नगरी अमरकंटक में पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा प्रारंभ होने से अमरकंटक के धार्मिक व पर्यटन महत्व के साथ-साथ यहां के नैसर्गिक व प्रकृति का आनंद देश और विदेश के नागरिकों को सहज रूप से प्राप्त होगा । हेली पर्यटन सेवा से अमरकंटक को नई उड़ान मिल सकेगी ।
उन्होंने धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से प्रारंभ की गई हेली सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार जताया है । मंत्री दिलीप जायसवाल अमरकंटक में पीएम हेली पर्यटन सेवा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल , कलेक्टर हर्षल पंचोली , पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान , जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी , नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती सिंह उईके , जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम , शांति कुटी आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास महाराज , एसडीएम वसीम अहमद भट्ट, कल्याण सेवा आश्रम के संत स्वामी जगदीशानंद महाराज , एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट्ट , मृत्युंजय से योगेश दुबे , नर्मदा मंदिर के पुजारीगण , रोशन पनारिया, दिनेश द्विवेदी , प्रकाश द्विवेदी , सोनू जैन , जिला पुरातत्व , पर्यटन परिषद के प्रभारी अधिकारी उमेश जी , प्रबंधक अजय अग्रवाल , नगर परिषद अमरकंटक के पार्षद गण , स्थानीय जनप्रतिनिधि , नागरिक , इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार तथा पर्यटन विभाग व हेलीकॉप्टर संचालन सेवा जेट सर्वे एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी- कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा से अमरकंटक के साथ ही बांधवगढ़ व जबलपुर की यात्रा सरल व सहज होगी । उन्होंने कहा कि हेली पर्यटन सेवा से दिव्यांग व शारीरिक रूप से दिक्कत वाले लोगों को भी अमरकंटक के आध्यात्मिक व पर्यटन का लाभ सुलभता से प्राप्त होगा । उन्होंने कहा कि इस सेवा के प्रारंभ होने से अमरकंटक के स्थानीय व्यापार को भी लाभ प्राप्त होगा ।
इस अवसर पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि बड़े धार्मिक महत्व वाले क्षेत्र की तरह अमरकंटक में पीएम हेली पर्यटन सेवा का शुभारंभ से अमरकंटक के पर्यटन व धार्मिक महत्व का लाभ बड़ी संख्या में लोग ले सकेंगे उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में अमरकंटक में धार्मिक व पर्यटन के क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य हुए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि अमरकंटक में प्रारंभ की गई पीएम हेली पर्यटन सेवा का बड़े होटलों तथा सोशल मीडिया सर्विस के माध्यम से प्रमोट करने के प्रयास होंगे । उन्होंने स्थानीय नागरिकों से पर्यटकों के ठहराव के लिए होमस्टे के निर्माण पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से होमस्टे की भूमिका महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नर्मदा लोक के डीपीआर का कार्य पूर्ण हो चुका है शीघ्र ही निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित होगा ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ प्रयासों से धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बड़ी संख्या में कार्य किया जा रहे हैं उसी के तहत पवित्र नगरी अमरकंटक में पीएम हेली पर्यटन सेवा का शुभारंभ किया गया है । उन्होंने भविष्य में धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए सार्थक प्रयासों की संभावना व्यक्त की।
*अमरकंटक से जबलपुर तक की हेली पर्यटन सेवा का 4 यात्रियों ने उठाया लाभ*
पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित बाल्को जगतपुर हेलीपैड से पीएम हेली पर्यटन सेवा अमरकंटक के शुभारंभ अवसर पर अमरकंटक से जबलपुर तक की यात्रा चार यात्रियों द्वारा की गई। हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान पायलट विक्रम ने भरी स्थानीय प्रशासन द्वारा पायलट तथा यात्रियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मंत्री दिलीप जायसवाल, राज्य कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोतिउर रहमान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने हेली पर्यटन सेवा के ट्रायल रन का लाभ उठाया ।


