अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली का आयोजन कर जागरूकता दी गई *

**अमरकंटक ग्लोबल न्यूज – श्रवण कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट*

अमरकंटक स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के तहत नगर परिषद द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली का आयोजन कर जागरूकता दी गई ।

अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के
नगर परिषद अमरकंटक द्वारा स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण 2025- 26 के तहत आज बुधवार दिनांक 19/11/2025 नगर के प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । नाटक के माध्यम से नगर के जनता जनार्दन को स्वच्छता और जिम्मेदार नागरिकता के प्रति जागरूक किया गया । नुक्कड़ नाटक के  आयोजन में नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई । यह नुक्कड़ नाटक अमरकंटक  के अनेक जगहों पर स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण 2025- 26 के तहत नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली कला माध्यम से  स्वच्छता के प्रति जनता जनार्दन को जागरूक किया गया ।

भोपाल से पधारे कलाकारों ने सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने , घरों से निकलने वाले कचरे को निर्धारित डस्टवीन में डाले तथा समय पर नगरपालिका की गाड़ी  में डाले तथा नगर की साफ-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया गया ।

नाटक और कठपुतली के दौरान कलाकारों ने आकर्षक शैली में ‘गाड़ी वाला आया… कचरा निकाल… गाड़ी वाला आया कचरा निकाल…’ जैसे संवादों से जनता को प्रेरित किया ।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर पालिका की ओर से नागरिकों से अपील भी किया कि—

सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखें ।

कचरे को सड़क या नाले में न फेंके ।

स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर को शीर्ष स्थान दिलाने में सहयोग दें ।

अपने घर , मोहल्ले और पूरे नगर को स्वच्छ , सुंदर और साफ बनाए रखने में सहयोग करें ।

अभियान का उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2025-26 में अमरकंटक को उत्कृष्ट श्रेणी में शामिल कराना है ।

नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी  उमाशंकर परमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक माध्यम से स्वच्छता हेतु जागरूक किया जाता है ।

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके ने बताया कि नगर स्वच्छ बनाए रखने में सबका सहयोग अति आवश्यक है ।

नगर परिषद उपाध्यक्ष एड. रज्जू सिंह नेताम ने कहा कि अमरकंटक धार्मिक स्थल है यहां स्वच्छता अनिवार्य है ।

नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली के माध्यम से जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

Latest news