अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*मंत्री गिरिराज सिंह ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना बाद बैठक*

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

*अमरकंटक में केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना बाद बैठक*
*अमरकंटक* – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में अपने प्रवास के दौरान केन्द्रीय वस्त्र मंत्री  गिरिराज सिंह ने अपने अमरकंटक प्रवास के दौरान आज प्रातः दिन रविवार को मां नर्मदा के उद्गम स्थल पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की । मंत्री जी ने देश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि तथा कल्याण के लिए मां नर्मदा से आशीर्वाद की कामना की ।

पूजन कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद , स्थानीय लोग ,  जनप्रतिनिधि , पुजारीगण , पत्रकार बंधु  सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे ।

अमरकंटक के सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि IGNTU (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय) एवं राज्य शासन के सहयोग से लगभग दो हजार लोगों को रोजगार से जोड़ने की योजना पर कार्य किया जा रहा है । अमरकंटक में पर्यावरण को नुकसान वगैर रोजगार का कार्य क्षेत्र हो । हम प्रयास करेंगे । उन्होंने क्षेत्र में गोंड समुदाय की पारंपरिक कला को सराहते हुए गोंड आर्ट की चित्रकलाओं का भी अवलोकन किया ।

Latest news