छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की जांच कर सीएमओ इंजीनियर को निलंबित करें एवं ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करें कांग्रेस की मांग*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*नगर पालिका सीएमओ,इंजीनियर,सहायक यंत्री को शासन निलंबित कर – निर्माण एजेंसी को ब्लेक लिस्टेड करे -कांग्रेस जाँच कमेटी*
भाटापारा 16 सितंबर/ नगर पालिका में लगभग 58 लाख रूपये से निर्माणाधीन आरसीसी नाली निर्माण में हुये भारी भ्रष्टाचार की जाँच करने बरसते पानी में कांग्रेस पार्टी जाँच कमेटी के सदस्य ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में आज चर्च से रेलवे कार्सिंग तक बनने वाले आरसीसी नाली निर्माण की गहनता पूर्वक निरीक्षण किया ,उक्त नाली निर्माण करने में अनेक आपत्तिजनक बातें सामने आई ।
   जांच कमेटी के सदस्य ईश्वर सिंह ठाकुर सुशील शर्मा,रोशन हबलानी,दिवाकर मिश्रा,नानू सोनी,शिरिज जांगड़े,मनमोहन कुर्रे,मोहन निषाद सहित विशेष रूप से उपस्थित के के वार्ड पार्षद अजय ठाकुर ने बताया की नगर पालिका के द्वारा निर्माणाधीन आरसीसी नाली सिंचाई विभाग की जमीन पर नहर के किनारे बिना अनुमति के बनाई जा रही है,जानकारी लेने पर ज्ञात हुवा की लगभग ७ वर्ष पहले बने नाले को तोड़कर उसी स्थान पर आरसीसी नाली बनाई जा रही है विदित हो कि बाई पास सड़क के निर्माण होने पर नहर के पानी से सड़क के बचाव हेतु नाले का निर्माण किया गया था,आरसीसी नाली का निर्माण करने के पूर्व एजेंसी द्वारा इस्टीमेट के अनुरूप गुणवत्ता युक्त उच्चकोटि की निर्माण सामग्री सीमेंट,रेती,छड़ का उपयोग नहीं किया गया,सहायक इंजीनियर की मिली भगत से गुणवत्ता विहीन निर्माण सामग्री के उपयोग करने पर नाली धसक गई,सीएमओ,इंजीनियर और सहायक इंजीनियर की लापरवाही के चलते एजेंसी के ठेकेदार ने भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की योजना बनाकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया था।
आरसीसी नाली के धसक जाने पर आनन फानन नाली निर्माण कार्य में परिवर्तन कर अब बिना पार्षदों के जानकारी,बिना प्रशासकीय स्वीकृति,बिना तकनीकी स्वीकृति के ह्यूम पाईप डाल कर बिना बेस डाले नाली का निर्माण किया जा रहा है,जो अभी भी भारी भ्रष्टाचार को उजागर करता है,जेसीबी से नाली की गहराई इतनी की जा रही है जिसमे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है,नाली निर्माण के आसपास खतरे का निशान इंगित करने लाल फीता का घेरा भी नहीं किया गया है,जाँच कमेटी के सभी सदस्यों ने निरीक्षण उपरांत नगर पालिका पहुँच कर इंजीनियर अवधिया से अनेक बिंदुओं पर लिखित में जानकारी माँगी है।
   सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये बताया सीएमओ,इंजीनियर और सहायक इंजीनियर नगर विकास के नाम पर जनता के पैसे का दुरुपयोग करने वर्षाकाल में नाली निर्माण का अवैधानिक कार्य कराया जा रहा है,आरसीसी नाली निर्माण कार्य को २०-२५ लाख में पूरा कर लाखों रूपया डकारने का पूरा षड्यंत्र किया जा रहा था,इसी एजेंसी के द्वारा वीआईपी कालोनी के पीछे मुंशी इस्माईल वार्ड में लगभग 32 लाख रूपये की लागत से आरसीसी नाले का निर्माण किया गया है इस नाले के निर्माण में भी भारी अनियमितता देखी जा रही है अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलीभगत कर गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर लाखों रूपये का भ्रष्टाचार किया होगा उच्च अधिकारियों के द्वारा गहराई से जाँच करने पर बड़ा घपला उजागर होगा,सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा की नगर में निर्माणाधीन सभी आरसीसी नाली की जाँच नगरीय निकाय सचिव बसव राजू,नगरीय निकाय संचालक सर्जीनियस मिंज सहित जिलाधीश दीपक सोनी से करते हुये माँग की है की तत्काल राजधानी में पदस्थ अन्य विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर तथा उच्च अधिकारी की जाँच कमेटी बनाकर नगर के निर्माण कार्यो में होने वाले भ्रष्टाचार को उजागर करे साथ ही जाँच की कार्यवाही पूर्ण होने तक मुख्य नगर पालिका अधिकारी ख़ान,इंजीनियर अवधिया,सहायक यंत्री कमलेश साहू को निलंबित किया जाये एवं नीरव एजेंसी के ठेकेदार आनंद शर्मा को सभी शासकीय विभागों से ब्लैक लिस्टेड कर शासकीय धन राशि की वसूली करने कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जावे।

Latest news