
*भाटापारा पुलिस की ताकत, जनता के सहयोग से घटे अपराध*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*
*समाधान सेल बनी पुलिस की ताकत, जनता के सहयोग से घटे अपराध*
भाटापारा 15 नवंबर/ जिला बलौदाबाजार–भाटापारा पुलिस की समाधान सेल अपराध नियंत्रण की दिशा में नई मिसाल बन रही है। मई 2025 में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में शुरू की गई इस पहल ने छह महीनों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि समाधान सेल के माध्यम से अब नागरिक सीधे पुलिस तक अपनी शिकायत पहुँचा सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 94792-20392 जारी किया गया है, जिस पर कॉल या व्हाट्सएप संदेश भेजकर सूचना दी जा सकती है। शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है, जिससे लोग निर्भय होकर अपनी बात रख पा रहे हैं।
छह महीनों में 443 शिकायतें, 94 एफआईआर दर्ज :
समाधान सेल की शुरुआत से अब तक कुल 443 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें से 94 मामलों में एफआईआर, और 54 मामलों में त्वरित प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। वहीं 288 शिकायतों की जांच और तस्दीक पूरी कर रिपोर्ट एसपी कार्यालय को भेजी गई।
एसपी गुप्ता के अनुसार, समाधान सेल ने सिर्फ शिकायतें दर्ज करने का नहीं बल्कि न्याय तक पहुँचाने का कार्य किया है। नागरिकों के सहयोग से अपराधों पर रोक लगाने में यह सेल अहम भूमिका निभा रही है।
जुआ और अवैध शराब पर कसा शिकंजा :
हाल ही में समाधान सेल को सूचना मिली कि थाना पलारी क्षेत्र में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹27,200 की नकदी जब्त की।
इसी तरह सिटी कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 278 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इन कार्रवाइयों से शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में अवैध गतिविधियों पर रोक लगी है।
डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम से बढ़ेगी पारदर्शिता :
समाधान सेल को और प्रभावी बनाने के लिए अब डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक शिकायत का ट्रैक रिकॉर्ड रखा जाएगा और हर महीने समीक्षा बैठक में प्रगति रिपोर्ट जारी की जाएगी।
एसपी भावना गुप्ता का कहना है— ‘हमारा लक्ष्य अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि अपराधों को जन्म लेने से पहले रोकना है। पुलिस सिर्फ कार्रवाई करने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा की साथी है।’
जनता से अपील :
अगर आपके आसपास कोई अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा, मारपीट या अन्य गैरकानूनी गतिविधि हो रही है, तो तुरंत समाधान हेल्पलाइन नंबर 94792-20392 पर सूचना दें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।