
*अमरकंटक में संघ की शताब्दी पर्व पर पथ संचलन*
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट*
अमरकंटक में संघ की शताब्दी पर्व पर पथ संचलन एवं शारीरिक प्रकट कार्यक्रम हुआ आयोजित
अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज बुधवार तारीख १२ / ११ / २०२५ को नर्मदा तट रामघाट पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी पावन पर्व पर अमरकंटक में भव्य पथ संचलन एवं शारीरिक प्रकट का कार्यक्रम आयोजन किया गया था ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत ध्वज पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जिसके पश्चात स्वयं सेवक निर्धारित स्थल पर एकत्रित हुए ।
संपूर्ण नगर में अनुशासित पंक्तियों में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया । रामघाट से प्रारंभ होकर इन्द्रदमन तालाब को भ्रमण करते हुए नर्मदा मंदिर प्रमुख गेट से होते हुए नगर के प्रमुख वार्डो के मुख्य मार्गों से होते हुए यह पथ संचलन नगर के बीचों बीच चलते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से गोल चक्कर लगाते हुए वापस भ्रमण कर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सभी जनमानस एकत्रित हुए । यहां पर नगरवासी , संत समाज , महिला , पुरुष सभी एकत्रित हुए । आयोजन स्थल पर बैठने की पूरी व्यवस्था रही । सभी खड़े लोगों ने कार्यक्रम की शुरुआती दौर में तालियों से उत्साह पूर्वक स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन भी किया गया , लट्ठ चलना , व्यायाम करना आदि प्रकार के आयोजन किए गए ।
इस अवसर पर प्रांत प्रचारक श्रीकांत शर्मा (महाकौशल प्रांत) ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ 1925 के दशहरा पर्व यानी विजय दशमी पर आरंभ हुआ था , आज वही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का सौ वर्ष पूर्ण होने पर हर क्षेत्र में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है । उन्होंने और भी बताया कि आगामी वर्षों में संघ समाज सेवा , कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण को अपने प्रमुख लक्ष्यों में रखकर कार्य करेगा । साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि “वंदे मातरम्” गीत को 150 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं , जो राष्ट्रभावना और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है । संघ का अब लक्ष्य गांव गांव जाना है ।
आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बसंती मरावी (पर्वतारोही) , मुख्य वक्ता बृजकांत जी प्रांत प्रचारक (महाकौशल प्रांत) , ओमप्रकाश अग्रवाल संघ चालक , दिनेश साहू खंड कार्यवाह , रंजित सिंह नगर कार्यवाह , शिव प्रसाद खैरवार मुख्य शिक्षक , कमल जी विभाग प्रचारक , दीपक जी जिला प्रचारक , सागर जी नगर विस्तारक आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में नगर के स्वयंसेवकों , कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों का विशेष सहयोग रहा ।


