गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़

*पिछड़ी बैगा जनजाति के नवनियुक्त शिक्षकों का हुआ विशेष सम्मान*

*नवपदोन्नत प्रधानपाठकों के सम्मान समारोह में संकुल के शिक्षकों ने किया आत्मीय स्वागत*
*जीपीएम से कृष्णा पाण्डेय  की रिपोर्ट*
*_रुमगा पथर्रा संकुल प्राचार्य रोत्तम लाल पाव ने बैगा जन जाति के शिक्षकों सहित प्रधानपाठकों के सम्मान में श्रीफल डायरी कलम भेंटकर मोटिवेशनल स्पीच व्यक्त किए_*

“”विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के नवनियुक्त शिक्षकों का हुआ विशेष सम्मान””
मरवाही/नवनियुक्त बैगा जनजाति शिक्षकों सहित पदोन्नति प्राप्त प्रधानपाठकों का शासकीय हाई स्कूल रुमगा में संकुल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं राज्य गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।संकुल प्राचार्य रोत्तम लाल पाव के निर्देशानुसार एवं संकुल समन्वयक रामशरण किरण व नीरज जायसवाल के मार्गदर्शन में संकुल के शिक्षकों ने सभी पदोन्नत व नवनियुक्त बैगा शिक्षकों का आत्मीय स्वागत किया इस अवसर पर विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के नवनियुक्त शिक्षकों का विशेष सम्मान किया गया एवं रूमगा पथर्रा के संकुल प्राचार्य रोत्तम लाल पाव ने बैगा जनजाति के शिक्षकों सहित प्रधानपाठकों के सम्मान में श्रीफल डायरी कलम भेंटकर मोटिवेशनल स्पीच व्यक्त भी किये।
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से रामप्रताप ओट्टी ,कल्याण सिंह पोर्ते, गायत्री पैकरा,अंजुलता उइके,निकेश वाकरे, कोमती बैगा,कुंती बैगा,दरबारी लाल बैगा,अमरचंद बैगा,जुगमुनी बैगा,अजीत बैगा सहित कुल 11 शिक्षक सम्मानित किये गये।
*अनुशासित होकर पदीय दायित्व का निष्ठापूर्वक पालन व गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है : रोत्तमलाल प्राचार्य*
सम्मान समारोह में प्राचार्य रोत्तम लाल पाव ने कहा कि पदोन्नति प्राप्तकर जिम्मेदार पद में आने से शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है शिक्षकों को चाहिए कि अनुशासित होकर पदीय दायित्व का निष्ठापूर्वक पालन करे एवं संस्था में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करे।यही शिक्षकों की प्रमुख जिम्मेदारी है।विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के नवनियुक्त शिक्षक सजगता के साथ बच्चों के भविष्य को संवारने में ध्यान दें।स्कूल का वातावरण शिक्षा व संस्कार से जुड़ा हो     ताकि समुदाय के लोग विद्यार्थियों की सराहना कर सकें।शिक्षक का श्रेष्ठ  सम्मान उनकी योग्यता एवं शैक्षिक उपलब्धियों पर भी निर्भर करता है।यह सम्मान आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।इसके साथ ही प्रधानपाठक कमलेश्वर पुरी,विजय प्रजापति,सीएसी ओट्टी रामशरण किरण,नीरज जायसवाल आदि भी सम्बोधित किये।
समारोह में मुख्य रूप से अश्विनी सिंगरौल,प्रकाशजी, रंजना राय,गायत्री वर्मा, राधेकृष्ण सुमेर,केवल मराबी, बलराम तिवारी,देवान पोर्ते,पुनीता राठौर,नथिनी बंजारे,रमा किरण,लखन सुमेर,राजेन्द्र सिंद्राम,उदय सिंह ओट्टी,भजन सिंह धुर्वे,अनीता लहरे,मनोज मार्को सहित संकुल के शिक्षक उपस्थित रहे

Latest news