
*गुरु बालक दास जी की राज्याभिषेक राजा मेला आयोजित की गई*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव*
***************************
*कोंडागांव जिला के ग्राम कुसमा में 100 गंवा सतनामी समाज के द्वारा 7वां वर्ष शूरवीर महान प्रातापि राजा गुरु बालक दास जी की राज्याभिषेक राजा मेला आयोजित की गई*
*धर्मचेला लखमू राम टंडन प्रधान संयोजक 100 गंवा सतनामी समाज के नेतृत्व में की गई राज्याभिषेक राजा मेला का आयोजन*
जिला कोंडागांव के ग्राम कुसमा में 100 गंवा सतनामी समाज प्रथम परिसीमन कुसमा में सातवां वर्ष शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास की राज्याभिषेक राजा मेला आयोजित की गई बता दें कि राज्याभिषेक राजा मेला में 100 गांव के सतनामी समाज सम्मिलित होते हैं कांकेर केशकाल कोंडागांव बीजापुर जगदलपुर बैलाडीला बचेली दंतेवाडा उड़ीसा से सभी सतनामी समाज के लोग भारी संख्या में आते हैं साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिवर्ष कोंडागांव विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन की सुश्री लता उसेंडी भी मेला में अपने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुई बता दें कि राजा गुरु बालक दास जी की इतिहास बड़ा ही गौरवशाली है आज ही के दिन सन 1820 में राजा गुरु बालक दास साहेब जी को अंग्रेजों के द्वारा राजा पद से सम्मानित कर हाथी घोड़ा तब्बल बार्शी भला व सेना रखने का अधिकार दिया था सोने के मुठ वाले तलवार विशेष भेंट किए थे गुरुजी खपरी पुरी व तेलासी पुरी धाम में दर्शन दिए थे और एकादशी को भंडार पुरी धाम में गुरु बालक दास जी राजा के पदवी से सम्मानित हुए थे कुवार दसमी के दिन और एकादशी को भंडार में हाथी में सवार हो राजा के वेशभूषा में दर्शन दिए थे जिसे समस्त सतनामी समाज जगह-जगह पर महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास जी की एकादशी राज्याभिषेक राजा मेला के रूप में मनाते हैं


