कोंडागांवछत्तीसगढ़

*बस्तर ओलम्पिक पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव*

*कोंडागांव*, 03 अक्टूबर 2025/* बस्तर ओलम्पिक 2025 के पंजीयन का शुभारंभ हो चुका है। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक निर्धारित है। बस्तर ओलम्पिक में बस्तर के सभी वर्ग के खिलाड़ियों के लिए खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराते, कबड्‌डी, खो-खो, वॉलीबॉल एव रस्साकसी (केवल सीनियर महिला वर्ग हेतु) इसके अलावा हॉकी एवं वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी एवं दल सीधे संभाग स्तर पर भाग ले सकते हैं। बस्तर ओलम्पिक में बालक बालिका जिनकी आयु 14 से 17 है, वे जूनियर वर्ग में भाग ले सकते हैं।
17 वर्ष से अधिक आयु के महिला व पुरुष सीनियर वर्ग में भाग ले सकते हैं। सीनियर वर्ग के लिए आयु बंधन नही है।

बस्तर ओलंपिक में भाग लेने के लिए https://rymc.cg.gov.in/bastarOlympics2025/ इस लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। सभी खिलाडियों का ऑनलाइन पंजीयन आवश्यक है। पंजीयन के समय फोटो, आधार नम्बर एवं बैंक खाता नम्बर अनिवार्य है। पंजीयन जनपद पंचायत कार्यालय, सभी शासकीय विद्यालयों, खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय विकासनगर में किया जा रहा है। प्रतिभागी खिलाड़ी अपने दस्तावेज के साथ पंजीयन करवा सकते है।

विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से 05 नवम्बर के मध्य सभी विकासखण्ड मुख्यालय में होगा। विकासखण्ड के विजेता जिला स्तर पर भाग लेंगे, जिसका आयोजन 05 से 15 नवम्बर के मध्य कोण्डागांव में होगा। जिला के विजेता संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे, जिसका आयोजन बस्तर जगदलपुर में दिनांक 24 से 30 नवम्बर के मध्य होगा।

जिला के प्रथम तीन व्यक्तिगत खेलों के विजेताओं को क्रमशः 2000/-, 1500/-, 1000/-रूपए सीधे खाते में डीबीटी किया जाएगा। दलीय खेलों के प्रथम तीन विजेता दलों को क्रमशः 4000/, 3000/-, 2000/- सीधे खाते में डीबीटी किया जाएगा।

कोंडागांव ग्लोबल न्यूज ओम प्रकाश नाग की रिपोर्ट समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर+91 62643 62956
Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*