अमरकंटक ग्लोबल न्यूजमध्य प्रदेशसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

नल जल योजनार्तंगत ठेकेदार ने गड्ढा तो किए लेकिन भरना भूल ठेकेदार की लापरवाही*

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज़ श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

*लापरवाही का नतीजा भुगत रहे वाहन चालक *

नल जल योजनान्तर्गत ठेकेदार ने गड्ढा तो किए लेकिन भरना भूले ।


*अमरकंटक*– मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में
माई बगिया रोड किनारे नल जल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन डालने के लिए कुछ दिनों पूर्व में  सड़क के किनारे किनारे  खोद दिया  गया है । अच्छी खासी बनी सड़क के किराने गड्ढे खोदना अगर जरूरी था , तो उन्हें भरना भी उतना ही जरूरी था । अफसोस की बात यह है कि गड्ढों को ढकने में जिम्मेदार ठेकेदार , विभाग ने लापरवाही बरती है जिससे अब रोजाना वाहन चालक और लोग  परेशान हो रहे हैं ।

इन गड्ढों को सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है  , जिससे सड़क समतल नहीं हो पाई । नतीजा यह है कि आए दिन वाहन यहां फंस जाते हैं और यात्रियों के साथ स्थानीय लोग भी कई घंटों तक परेशान होने के बाद ले दे कर वाहन निकाल पाते हैं ।
अभी अभी शुक्रवार 03 अक्टूबर की सुबह का मामला है , जब एक बोलेरो वाहन थोड़ा सा सड़क के किनारे चका (टायर) गया कि वह गड्ढे में फंस गया । वाहन करीब एक घंटे तक सड़क पर अटका रहा , जिससे जाम जैसी स्थिति भी बन गई ।

माई बगिया सड़क मार्ग पर उपस्थित लोगो ने  बताया कि ये हाल कोई नया नहीं है—हर दिन कोई न कोई वाहन यहां आते जाते फंसता ही है ।

सड़क किनारे मशीन चलने से कईयों के घरों का नल कनेक्शन भी उखड़ कर टूट चुके है । कई स्वतः बनवाए भी है ।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी और ठेकेदार की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी हुई है । श्रद्धालु और पर्यटक भी इस वजह से परेशान हो रहे हैं , जिससे अमरकंटक की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ता है ।

लोगों ने जिला प्रशासन और नगर परिषद से मांग की है कि इस सड़क को तुरंत दुरुस्त कराया जाए  ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और भविष्य में हादसे न हों ।

नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने इस संबंध में ठेकेदार से बात की तो उन्होंने बताया कि गड्ढे का भराव धीरे धीरे करने से मजबूती आएगी जो किया जा रहा ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*