छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*विधायक ने चैतन्य   झांकियो का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ*


*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

भाटापारा 29 सितंबर/नवरात्रि के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भाटापारा  में चैतन्य झांकीयो के प्रदर्शन का शुभारंभ विधायक इंद्र साव ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान उन्होंने ध्यान केंद्र पहुंचकर वहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
         विदित हो कि नवरात्रि के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केंद्र में चैतन्य देवियों की झांकी का प्रदर्शन 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जा रहा है,जिसका शुभारंभ विधायक इंद्र साव ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान विधायक श्री साव ने सेंटर में उपस्थित लोगों को नवरात्रि एवं इन चेतन्य देवियों की झांकी के लिए संस्थान से जुड़े सभी भाई दीदियों को बधाई दी।उन्होंने इन झाकियों के लिए संस्थान के सदस्यों की मेहनत, लगन की सराहना करते हुए ध्यान में बैठी देवियों की आरती उतारकर उनका आशीर्वाद लिया।उन्होंने कहा कि दैवीय शक्ति का यह पर्व श्रद्धा,आराधना का पर्व है माता के भक्ति में डूबने और अपने  जीवन को कृतार्थ कर जन कल्याण के कार्य करने में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए इससे अच्छा  अध्यात्म अवसर और कोई नहीं है। उन्होंने इस आयोजन को अध्यात्म से जोड़ने का शसक्त माध्यम बताते हुए माता भक्तों की खुशहाली निरोगी काया के लिए उन्होंने आशीर्वाद मांगा।
   इस दौरान विधायक  साव ने केंद्र के ध्यान सेंटर पहुंचकर वहां लगी आद्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी  का भी अवलोकन किया और कहा कि यहां आने के बाद भगवान के दर्शन का अहसास होता है और उन्होंने क्षेत्र के भाई एवं बहनों से इस ध्यान केंद्र में रोजाना आ कर अपना जीवन धन्य करने की अपील की।
    इस दौरान  संस्था की राजयोग शिक्षिका बी के मंजू दीदी ने बताया कि आयोजन स्थल पर पूरे नगर के भक्त लोगो की भीड़ शाम 7.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक हर रोज लगी रहती हैं और यहां की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आलोक मिश्रा, पार्षद भुवन ठाकुर, कृष्ण कुमार गुप्ता, रविंद्र जैन, जनकराम वर्मा ,जीत साव सहित श्रद्धालुजन भारी संख्या मे उपस्थित थे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*