अमरकंटक ग्लोबल न्यूजमध्य प्रदेशसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अमरकंटक शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर भव्य निकाली गई कलश यात्रा *

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज – श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज के सानिध्य में होता आ रहा वर्षों से आयोजन

नवरात्रि पर्व पर नर्मदा उद्गम स्थल हुआ भक्ति और आस्था से सराबोर ।
///अमरकंटक ///– माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र पावन नगरी अमरकंटक के श्री कल्याण सेवा आश्रम में क्वांर मास में पढ़ने वाली शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर आज के भव्य उत्साह  उमंग , आस्था और श्रद्धा से पूरी नर्मदा उद्गम स्थली उत्साह से झूम उठा । 

श्री कल्याण सेवा आश्रम के मंदिर से माता रानी जी  की दिव्य मूर्ति और कलश रथ पर विराजमान कर सैकड़ों कन्याओं कलश सिर पर लिए आश्रम से विशाल शोभायात्रा में सम्मिलित हुई । इस यात्रा में खूब आतिशबाजी , ढोल नगाड़े , उत्तराखंड के छोलिया नृत्य डांस पार्टी 15 की टीम , उड़ीसा के बालांगीर से पधारे घंट पार्टी जिनमें लगभग 60 की टीम , पुष्पराजगढ़ के पिपरहा के गुदुम बाजा पार्टी जिनमें 50 लोग , छत्तीसगढ़ गौरेला से आसमानी धमाल पार्टी और डी जे जिसमें भी 15 का दल शामिल थे के बीच पूरा नगर प्रफुल्लित और झूमते हुए सम्मिलित हुआ । रास्ते के दिनों तरफ लोगों की खूब भीड़ इस उत्सव को देखती रही और अपने अपने मोबाईल में महोत्सव को कैद किए जा रहे थे । शोभायात्रा आश्रम से प्रारंभ होकर नगर के बीचों बीच मुख्य मार्ग होते हुए नर्मदा उद्गम मंदिर पहुंच मां का श्रृंगार किया गया , आरती पूजन और भोग लगाया गया ।
वैदिक मंत्रों के बीच हुआ पूजन

मां नर्मदा जी के प्रधान पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी , पुजारी पंडित उमेश द्विवेदी , पंडित उत्तम द्विवेदी , पंडित रूपेश द्विवेदी , पंडित राजेश द्विवेदी ने शास्त्रोक्त विधि से पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया । साथ ही देवी भागवत पुराण का अर्चन पूजन कराया गया ।
*आश्रम में चलेगा देवी भागवत कथा *

श्री कल्याण सेवा आश्रम में नौ दिवसीय देवी भागवत कथा बाबा जी के कृपापात्र पंडित त्रिपुष्कर शास्त्री जी वृंदावन धाम से पधारे दोपहर 3 से 7 रोजाना भक्तिमय वातावरण में तथा बाबा जी प्रवचन , संतो की वाणी आप सब पधार कर श्रवण कर सकते है ।

शोभायात्रा के मार्ग में अनेक प्रेमीजन , नगरवासी जल पान की अलौकिक व्यवस्थाएं बनाए हुए थे जो सराहनीय कार्य स्वतः किया गया था । उद्गम स्थल नगरी को अलौकिक आभा से भर दिया ।
*शोभायात्रा बनी श्रद्धा का महाकुंभ*

सांस्कृतिक झांकियों , वाद्य यंत्रों और भक्तिमय गीतों ने नगर को देवभूमि जैसा स्वरूप बना दिया था । गली-गली पुष्पवर्षा के बीच “जय माता दी” के उद्घोष से वातावरण गूंजयमान लग रहा था ।

*संतो और जन प्रतिनिधियों , नगर वासियों की रही सहभागिता*

श्री कल्याण सेवा आश्रम के भव्य शोभायात्रा में अनेक आश्रमों से पधारे संतगण ,  पुष्पराजगढ़ क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को , पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पांडे , नगर मंडलम अध्यक्ष श्यामलाल सेन , युवा , नगर के सम्मानितजन और पत्रकारगण सम्मिलित हुए ।

*व्यवस्था रही दुरुस्त*

आयोजन की कमान श्री कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज ने संभाल रखी थी । नगर परिषद ने स्वच्छता पर  साफ-सफाई और जल छिड़काव की व्यवस्था आवागमन रास्ते में कराई थी , वहीं अमरकंटक पुलिस ने भी पूरे शोभायात्रा में सुरक्षा की बागडोर संभाली रखी थी ।

यह आयोजन केवल धार्मिक आयोजन नहीं रही बल्कि आस्था , एकता और संस्कारों का जीवंत प्रतीक बनकर अमरकंटक के आध्यात्मिक इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ रही है जिसमें हजारों की संख्या ने संतगण , महिलाएं , पुरुष , बच्चे शामिल होकर यात्रा को सफल बनाते है ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*