
*राष्ट्रीय रजक महासंघ प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बैठक में लिए गए निर्णय*

*बिलासपुर ग्लोबल न्यूज राजेश वर्मा की रिपोर्ट*राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बिलासपुर में आयोजित करने का बैठक में लिए गए निर्णय
*बिलासपुर*राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रमुख पदाधिकारी की आवश्यक बैठक संत गाडगे भवन जरहाभाठा बिलासपुर में आयोजित हुई जिसमें प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बिलासपुर में आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सम्मेलन में रजक समाज के निर्वाचित जनप्रतिनिधि संगठन के नियुक्त पदाधिकारी, समाज के प्रतिभावान व्यक्तित्व, वरिष्ठ समाजसेवियों, सेवानिवृत्ति कर्मचारियों अधिकारियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया।
विगत दिवस रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में समाज के प्रतिष्ठित पद्मश्री पंडित रामलाल बरेठ के सुपुत्र *कत्थक कला गुरु* भूपेंद्र बरेठ जी को* रायगढ़ रत्न**सम्मान से सम्मानित होने पर बैठक में श्रीफल एवं पुष्प हार से आत्मीय स्वागत किया गया।
आगामी आयोजित प्रतिभा एवं जनप्रतिनिधि सम्मान के आयोजन हेतु आयोजन समिति गठित करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित हुआ।
बैठक में राष्ट्रीय रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मल करने बताया कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक दिनांक 9 जुलाई 2025 के रायपुर में आयोजित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लिए गएनिर्णय अनुसार प्रदेश के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं प्रतिभा संपन्न व्यक्तित्व वह वरिष्ठ समाज सेवियों का सम्मान करने का निर्णय पारित हुआ है इसी परिपेक्ष में बिलासपुर महानगर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है।
प्रदेश महासचिव निलेश नर्मदा रजक ने राष्ट्रीय रजक महासंघ को पारिवारिक संगठन बताते हुए कहा कि हम परिवार के सदस्यों के अनुसार व्यवहार करते हुए समाज को संगठित करने का कार्य कर रहे हैं।
कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ उग्रसेन कन्नौजे ने गरिमा मै सम्मान समारोह के निर्णय का स्वागत करते हुए तन मन धन से सहयोग की अपेक्षा सभी से की।
प्रदेश संरक्षक ज्ञान सिंह निर्मलकर सोशल मीडिया प्रभारी चंद्र कुमार निर्णेजक, संभागीय संरक्षक डॉक्टर मानसिंह निर्मलकर, जिला अध्यक्ष पित्रेश उजागर, नारद रजक, मोतीलाल निर्मलकर, परिक्षेत्र अध्यक्ष दूज राम रजक, अध्यक्ष, तखतपुर कोटा, जय निर्णेजक अध्यक्ष,बिल्हा, विमल रजक अध्यक्ष, मस्तूरी बेलतरा, के साथ बिलासपुर महानगर के संरक्षक बाबा रजाक, अध्यक्ष विजय रजक ने कार्यक्रम का स्वागत करते हुए सकरी सहयोग करने की बात कही। बैठक में बहोरन कर्ष, योगाचार्य सिकंदर रजक, अनिरुद्ध निर्मलकर, सिद्ध राम निर्मलकर, श्रवण निर्मलकर रामकिशोर रजक, अजय रजक, नारायण रजक, कोमल रजक, रामकिशन रजक, भूपेंद्र बरेठ कत्थक कला गुरु, जगदीश निर्मलकर, हरिशंकर निर्मलकर, रोहित निर्मलकर, लक्ष्मीकांत निर्णेजक, रिखीराम रजक, मोहित रजक, डॉ प्रदीप निर्णेजक, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भव्य समारोह के आयोजन हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष हितेंद्र बरेठ एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश महासचिव निलेश रजक ने किया।
