
*बिल्हा बंद खुलेआम गौ मांस की बिक्री करने वाले की गिरफ्तारी को लेकर*
*बिल्हा ग्लोबल न्यूज योगेश शर्मा की रिपोर्ट**
*पुलिस प्रशासन की लापरवाही अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया *
बिल्हा =नगर पचायत के वार्ड नं 11उड़िया पारा में खुलेआम गौ मास को काटकर बेचा जा रहा था जिस महिला द्वारा धारदार हथियार से गौ माता को काटा जा रहा था उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । गौ सेवा दल के लोग जब यहां पहुंचे तब गौ माता को काटने वाले लोगो के द्वारा गौ सेवको को हथियार आदि लेकर प्राण घातक हमला किया गया जिसमें 12 लोगों को गंभीर चोट आई पुलिस को सूचना देने पर उनके द्वारा खाना पूर्ति किया गया जिसके विरोध में आज गौ सेवको के द्वारा बिल्हा बंद कराया गया बंद की सूचना पहले ही थाना में दे दी गई थी बंद करवाने का मुख्य कारण गाय काटने वालों की गिरिफ्तारी न होना साथ ही मुख्य आरोपी महिला पार्षद है उसकी गिरफ्तारी के लिए मांग कि गयी अगर उक्त आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा इस कार्यक्रम में विपुल शर्मा मोतीलाल यादव बाबा शर्मा, मनजीत सिंह, गोपाल ठाकुर राम सिंह नार भैया, राजा साहू ,मनीष कौशिक आकांक्षाकौशिक, सिद्धार्थ शर्मा, टोबू, शिबू श्रीवास, विकाश यादव लगभग 500 की संख्या में गौ सेवक उपस्थित रहे



