
*राष्ट्रीय रजक महासंघ ने बिलासपुर सांसद तोखन साहू से सौजन्य मुलाकात की*

*बिलासपुर ग्लोबल न्यूज राजेश वर्मा की रिपोर्ट**राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल
मिला केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जी से।
( बिलासपुर ) राष्ट्रीय रजक महासंघ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल न्यू सर्किट हाउस बिलासपुर में केंद्रीय आवासन एवं विकास मंत्री तोखन साहू से सौजन्य भेंटकर कर किया एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक विधायक बिल्हा, भूपेंद्र सेवनीअध्यक्ष क्रेडा छत्तीसगढ़ को पुष्प कुछ बैठकर अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए शुभकामना दिए। साथ में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण मोहित जयसवाल बेलतरा के पूर्व विधायक एवं बस्तर के प्रभारी रजनीश सिंह उपस्थित थे।
प्रतिनिधिमंडल ने रजक समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
राष्ट्रीय रजक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर, प्रदेश महासचिव सुरेश निर्मलकर बालोद, प्रदेश कार्य समिति सदस्य लक्ष्मीकांत निर्णेजक, सोशल मीडिया प्रभारी चंद्र कुमार निर्णेजक उपस्थित थे।
