
*बिलासपुर सांसद तोखन साहू के प्रयास से kgb.big.kgs.pndमे दो ट्रेनों का ठहराव*



*खोगसरा/बिलासपुर ग्लोबल न्यूज़ प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट*षेत्रवासियों को बड़ी सौगात : बिलासपुर–भोपाल और बिलासपुर–चिरमिरी एक्सप्रेस अब रुकेंगी करगी रोड़, बेलगहना, खोंगसरा व पेंड्रा रोड पर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर से भोपाल और बिलासपुर से चिरमिरी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव की मंजूरी दे दी है। यह व्यवस्था 1 सितंबर 2025 से लागू होगी।
नए ठहराव
बिलासपुर–भोपाल पैसेंजर एक्सप्रेस (18236/18235) अब करगीरोड (KGB), बेलगहना (BIG) और खोंगसरा (KGS) स्टेशनों पर रुकेगी।
बिलासपुर–चिरमिरी एक्सप्रेस (18257/18258) अब खोंगसरा (KGS) एवं पेंड्रा रोड (PND) पर भी ठहरेगी।
यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ इन नए ठहरावों से हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अब उन्हें नजदीकी स्टेशनों से ही एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने की सुविधा उपलब्ध होगी।जनप्रतिनिधियों के प्रयास सफल पूर्व रेल सलाहकार समिति सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष राजू सिंह राजपूत ने बताया कि यह लंबे समय से क्षेत्र की मांग थी। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने दिल्ली दौरे के दौरान रेल मंत्री से मुलाकात कर इस मांग को रखा था, जिस पर रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी किया है।

धन्यवाद और प्रतिक्रिया राजू सिंह राजपूत ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और प्रदेश के जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा —
“यह निर्णय क्षेत्र के विकास और यात्रियों की सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”
अब बिलासपुर–भोपाल और बिलासपुर–चिरमिरी एक्सप्रेस के नए ठहराव से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यात्रा दोनों आसान होंगी
*विकास सिंह ठाकुर भाजपा नेता *
का कहना है कि यह क्षेत्र वासियों के लिए बहुत ही सुंदर पहल एवं सौगात है सांसद हो तो तोखन साहू जैसा जिन्होंने रेल मंत्री से मिलकर क्षेत्र की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहल कर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराया इसके पहले भी करगी रोड कोटा में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस का ठहरा हुआ एवं अभी वर्तमान में चिरमिरी एक्सप्रेस एवं बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस दो ट्रेनों का ठहराव को सुनिश्चित कराया गया है इसके लिए कोटा क्षेत्र की जनता बहुत आभारी है एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया

