छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*सेम्हराडीह में सामुदायिक भवन का विधायक इन्द्र साव ने किया भूमिपूजन*

*27 अगस्त दिन बुधवार भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट**

ग्राम-सेम्हराडीह में आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन  का
विधायक इन्द्र साव ने 
भूमिपूजन किया। इस अवसर पर साव ने समाज के लोगो को बधाई देते हुए कहा कि इस सामुदायिक भवन के बनने से इसका लाभ समाज के लोगो को  शादी-विवाह, धार्मिक आयोजनों सहित अन्य सामाजिक समारोहों के लिए मिलने लगेगा।
विधायक इंद्र साव ने कहा  कि आदिवासी समाज में एकता और जागरूकता बढ़ रही है और सभी समाज को अपने इतिहास  जानना जरूरी है। इस समाज में अनेक वीर योद्धा व बलिदानी हुए हैं जिन्होने समाज व देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिया। शहीद वीर नारयण सिंह, गुंडाधुर, रानी दुर्गावती, भगवान बिरसा मुंडा प्रमुख गौरव हैं।श्री साव ने आगे कहा कि कोई भी समाज तभी आगे बढ़ता है जब वह अपनी संस्कृति व धरोहर को आगे बढ़ाता है ऐसा कोई प्रान्त नहीं जहाँ इस आदिवासी समाज के वीर अपने प्राणों की आहुति न दी हो। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि संस्कृति और धरोहर के संरक्षण के साथ ही बेटा और बेटियों की शिक्षा भी जरूरी है क्योंकि शिक्षा ही किसी व्यक्ति समाज को आगे ले जाने का सशकत माध्यम है। इस दौरान विधायक ने ग्राम वासियों की अन्य मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के कार्यकर्तागण व सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी, ऋषिलक्ष्मण ध्रुव सरपंच, जुडावन ध्रुव, मोतीलाल मंडावी थुकेल ध्रुव,राम ध्रुव,, गंगु राम ध्रुव, गौरीशंकर ध्रुव, रमाशंकर ध्रुव, अमरनाथ ध्रुव, लक्षमण ध्रुव, बुधराम ध्रुव,  नरेश नेताम सरपंच निपनिया, बालाराम मरकाम, रामस्वरूप ध्रुव, सत्यजीत शेंडे, खेमीन ध्रुव सहित काफी संख्या में सामाजिक और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Latest news