करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*कोटा नगर पंचायत सीएमओ के द्वारा स्वच्छता अभियान में जोर*

कोटा सीएमओ के द्वारा स्वयं खड़े होकर साफ सफाई करते हुए की फोटो

**दोकरगी रोड कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट**रावण दहन स्थान पर नगर पंचायत  के द्वारा साफ़ सफ़ाई और समतलीकरण कार्य कराया गया।
करगीरोड (कोटा) कोटा नगर पंचायत के द्वारा नगर पंचायत के डबरापारा अमृत सागर कालोनी के पास दशहरा पर्व के पावन अवसर पर असत्य पर सत्य की जीत रावण दहन स्थान पर कोटा नगर पंचायत द्वारा विगत एक सप्ताह से साफ़ सफ़ाई किया जा रहा है, वहीं अमृत सागर वन विभाग कालोनी के पास से आमजनों का आना जाना रहता है यह मार्ग बहुत ही व्यस्ततम मार्ग है अभी नवदुर्गा एवं दशहरा त्यौहार होने की वजह से कई दिनों से वहां पर स्थित नाली का गंदा पानी रोड पर बह रहा था। जिस पर कोटा सीएमओ ने संज्ञान में लिया एवं तत्काल प्रभाव से अपने अमले के साथ जेसीबी लेकर उसे स्थान को साफ सफाई कराकर व्यवस्थित किया ताकि लोगों लोगों को आने-जाने में एवं रावण दहन के समय कोई भी सुविधा न हो इसको देखते हुए सफाई कर्मियों के द्वारा स्वयं सीएमओ एस,एस खूटे के द्वारा खड़े होकर साफ सफाई कराई गई। वैसे भी इस नगर पंचायत को ऐसा सीएमओ नहीं मिल सकता है जो  ऑफिस में न रहकर चार से पांच घंटा पूरे नगर में घूम कर साफ सफाई की व्यवस्था को स्वयं देखते हैं। इसके अलावा नगर पंचायत की जनता का जो भी समस्या होती है उसे तत्काल निराकरण करने की कोशिश करते हैं।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*