
*ज्योतिष में छिपा है हर समस्या का समाधान*

नौकरी में हो दिक्कत या आर्थिक नुकसान
करें ये उपाय खुलेगा किस्मत
कृष्णा पाण्डेय जीपीएम
ज्योतिष के अनुसार अशुभ ग्रहों के अपने राशि पर आ जाने से सभी काम रुकने लगते हैं वह आर्थिक नुकसान प्रारंभ हो जाता है. शादी ब्याह में विलंब होती है तथा बने काम बिगड़ने लगते हैं. ज्योतिष के अनुसार बहुत उपाय बताए गए हैं जिसे करने से मनुष्य अपने परेशानियों से निजात पा सकता है
करें यह उपाय
मोर पंख को अपने सिरहाने रख कर सोएं आपके ऊपर चल रहा नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होने लगेगी तथा धन संबंधी समस्याएं दूर होने लगेगी ऐसा करने से आपकी सोच विचार में भी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने लगेगा
नौकरी में आ रही परेशानी को समाप्त करने के लिए लहसुन के एक गांठ को अपने सिरहाने रख कर सोएं. आ रही समस्याएं आपकी समाप्त हो जाएगी तथा सकारात्मक परिणाम मिलना प्रारंभ हो जाएंगे.
सोए हुए भाग को जगाने के लिए एक छोटी इलायची अपने सिरहाने रख कर सोएं. इलायची को पीला कपड़ा में ढक कर रखें तरक्की के रास्ते अपने आप आपके सामने आते चले जाएंगे.
तुलसी के पंच दल यानी पांच पत्ते वाला दगाल एक लाल कपड़े में रखकर अपने सिरहाने के नीचे सोए धन लाभ एवं जीवन में तरक्की मिलना प्रारंभ हो जाएगा एवं कमाई के कई रास्ते आपके सामने आने प्रारंभ हो जाएंगे. तमाम उपायों के बाद भी कहीं कोई सफलता या विवाह में परेशानी हो रही हो तो एक हल्दी की गांठ लेकर पीले कपड़े से ढक कर अपने सिरहाने के नीचे रखें आपके रुके हुए योग खुल जाएंगे तथा आपके ऊपर हो रही परेशानियों की समाप्ति हो जाएगी
ज्योतिष में ऐसे बहुत सारे उपाय बताए गए हैं जिसे करने से मानव जीवन में सुख समृद्धि के रास्ते खुलने लगते हैं
बाकी अगले लेख पर.