
*न्यू हिंदी मिडिल स्कूल में पालक शिक्षक की बैठक संपन्न*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट****न्यू हिंदी मिडिल स्कूल में पालक शिक्षक मेगा बैठक 11 बिंदुओं पर निर्णय लिया गया*
भाटापारा 3 अगस्त/ न्यू हिंदी मिडल स्कूल भाटापारा विद्यालय में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं नई शिक्षा नीति 2020 के मंशाअनुरूपआयोजित किया गया पालक और शिक्षक के बीच बेहतर संबंध निर्माण व बच्चों की प्रगति व उनके भविष्य की संभावना काआकलन कर पालको
के साथ सम्नवय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखीकरण प्रयास करना बैठक का मुख्य उद्देश्य था।
बैठक में 60 से अधिक पालको ं की सहभागिता रही एस् एम सी के अध्यक्ष श्याम चेलक शिक्षा विद सुभाष भट्ट जनप्रतिनिधि गोवर्धन डहरिया
मनीष पंजवानी सदस्य राकेश उपाध्याय व चंद्रकिरण शर्मा सभी स्टाफ उपस्थित थे।
शिक्षक पालक बैठक में सभी 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई छात्रा दिनचर्या घर का वातावरण बस्ता रहित शनिवार न्योता भोज पॉक्सो एक्ट 2012 का प्रचार दीक्षा एप ई जादू ई पिटारा डिजिटल लाइब्रेरी आदि पर भी चर्चा की गई सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य प्रयास हेतु संकल्प लिये
बादमें अंत में चंद्रकिरण शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया