
*प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान*

भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट******बच्चों को यूनिफॉर्म, किताबें और खेल किट वितरित, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान*
भाटापारा 26 जून/ विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंद्र साव रहे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष सविता अनंत, नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबड़िया और जनपद उपाध्यक्ष भोलाराम वर्मा मौजूद रहे। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल ने कहा कि क्षेत्र में 132 प्राइमरी स्कूल हैं, जहां 15,168 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इन स्कूलों में 560 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि 40 पद खाली हैं। मिडिल स्कूल की संख्या 74 है, जिनमें 10,638 विद्यार्थी हैं।
यहां 314 शिक्षक हैं, लेकिन 100 और शिक्षकों की जरूरत है। हाई स्कूल 11 हैं, जिनमें 4,730 विद्यार्थी पढ़ते हैं। इन स्कूलों में 235 शिक्षक हैं, जबकि 102 पद रिक्त हैं। हायर सेकेंडरी स्कूल की संख्या 22 है, जहां भी शिक्षकों की भारी कमी है। रामजी पाल ने कहा कि कक्षा 1 से 8 तक के 25,806 बच्चों को गणवेश के दो जोड़े दिए गए हैं। कक्षा 1 से 10 तक के 28,686 बच्चों को पाठ्यपुस्तकें वितरित की गई है। विद्यार्थियों के लिए 1,989 साइकिल की मांग की गई है। सभी स्कूलों को एक-एक खेल किट भी दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में 15 से 17 प्रतिशत की प्रगति हुई है। बीईओ ऑफिस के लिए अतिरिक्त कक्ष और बीआरसी ऑफिस तक पहुंचने के लिए 120 मीटर सड़क की मांग विधायक इंद्र साव से की गई जिसे उन्होंने स्वीकृति दी। विधायक इंद्र साव ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव का उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं शिक्षक परिवार से हैं और शिक्षा के महत्व को समझते हैं। अश्वनी शर्मा ने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने और अच्छा इंसान बनने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान किया गया।
12वीं के इन छात्रों का का किया सम्मान
सरस्वती शिशु मंदिर भाटापारा की विज्ञान छात्रा भारती यादव 92.6%, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा के कॉमर्स छात्र गोविंद ढीमर 92.02% और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही बाजार के कॉमर्स छात्र विकास कुमार को 91.6% प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। 10वीं में इन विद्यािर्थयों का हुआ सम्मान मयूर शिशु मंदिर भाटापारा के छात्र हर्ष साहू 96.17%, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा के छात्र आशीष कुशवाहा 96% और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपानिया के छात्र मानसी शर्मा को 95% प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
