अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अमरकंटक में खाटू श्याम  उत्सव भजन में भक्तगण झूम उठे हुआ पाठ *

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट****अमरकंटक में खाटू श्याम विराजित कर मनाया गया उत्सव हुआ पाठ , भजन

पूजा आयोजित कर मनाया जन्मदिन सम्मिलित हुए परिवार और प्रेमीजन
अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के जाने माने प्रतिष्ठित , सामाजिक और धार्मिक आयोजन के साथ ही साथ नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवा में तत्पर रहने वाले नगर के प्रमुख व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल धर्मपत्नी श्रीमती शशि अग्रवाल ने अपने बड़े बेटे साहिल बहु रोशनी की प्रथम पुत्री कु.मौरवी के द्वितीय जन्म दिन के पावन अवसर पर सर्किट हाऊस ग्राउंड पर  बने विशाल हाल में एक दिवसीय भगवान खाटू श्याम जी की स्थापना कर विधि विधान पूर्वक पूजा आरती बाद पाठ प्रारंभ किया गया और भजन कीर्तन का भी उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया । संध्या समय हवन कर  पूर्णाहुति की गई । परिवार के सदस्यों ने मिलकर केक काटकर बच्ची को आशीर्वाद दे उज्जवल भविष्य की कामना की गई । आगंतुकों , प्रेमीजनों को प्रभु खाटूश्याम जी का प्रसाद वितरण कर भोजन  कराया गया ।
इस जश्न के अवसर पर प्रभु खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु परिवारजन के अलावा अनेक प्रेमीजन ,  गुरु संत , पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि , नगर के सम्मानितजन आदि विशाल उत्सव में  सम्मिलित हुए ।
नगर के प्रमुख व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि बहुत समय से मन में विचार था प्रभु खाटू श्याम जी का पूजन  पाठ और भजन कीर्तन करवाने का जो आज अपनी नातिन मौरवी के जन्मदिन पर खाटू श्याम , मैया रेवा और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त से सब कार्य संपन्न हुए । इसमें मेरठ से पधारे श्री अनिल जानी मुख्य पूजन , पाठ और भजन संध्या में सिद्धांत राज मेरठ रहे । दर्शन , हवन , पूजन में महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास जी महाराज , शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह , विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदे लाल सिंह , पूर्व विधायक शाहपुरा ओम प्रकाश धुर्वे , न परि अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह,जिला कलेक्टर  हर्षल पंचोली , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा , एसडीएम सुधाकर सिंह बघेल ,  अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा,पटवारी अश्विन तिवारी, सीएमओ चैन सिंह परस्ते आदि अनेक खाटू श्याम की कृपा से परिवार वालो ने भी  श्रद्धापूर्वक पूजन किया और बच्ची के जन्म दिवस पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया जिसमें श्रीमती कुसुम अग्रवाल , गया प्रसाद श्रीमती सरिता अग्रवाल , ओम प्रकाश श्रीमती शशि अग्रवाल , विनोद श्रीमती सुषमा अग्रवाल , साहिल श्रीमती रोशनी अग्रवाल , नितिन श्रीमती सोनल अग्रवाल , सुयश श्रीमती राखी अग्रवाल , श्रीमती माया राजकुमार अग्रवाल , श्रीमती सुरुचि-रचित गर्ग , तनिष्क आदि ।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *