
*चंडी माता मंदिर के जोत जवारा विसर्जन में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पाड़ा*


*धार्मिक समाचार*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*कोटा नगर की देवी,चंडी माता, एवं शीतला मंदिर के ज्योत ज्वारा का भक्ति भाव से सभी भक्तों के द्वारा विसजर्न किया गया।
//पूरा कोटा नगर शक्ति के भक्ति में डूबा रहा//
करगीरोड कोटा चंडी माता में मां दुर्गा काली की मूर्ति 9 दिन पूजा पाठ अर्चना के बाद मां भगवती को विमान में बिठाकर नगर भ्रमण करते हुए स्थानी बंधवा तलाव में विसर्जन किया गया सर्वप्रथम मां की मूर्ति की पूजा पंडित प्रेम पुजारी के द्वारा कराया गया जिसमें मुख्य जजमान महाकाली भक्त विमल गुप्ता के द्वारा किया गया – विमान में विनोद तिवारी एवं नितिन साहू के द्वारा विमान में बैठकर मां भगवती का प्रसाद वितरण किया गया चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि कोटा नगर की प्रमुख देवी मंदिर शीतला माता मंदिर पुरानी बस्ती, चंडी माता मंदिर, में बड़े ही धूम-धाम से मांदर ढोलक जसगीत गायन करते हुए, माता जी मन्दिर में ज्वारा को पूरे विधि-विधान से ज्वारा ज्योत को नगर भ्रमण करते हुए, मेन रोड, मस्जिद पारा, डाक-बंगला,चंडी चौंक, महाशक्ति, से पुरानी बस्ती बंधवा तलाब में विसजर्न किया गया, ज्वारा नगर भ्रमण करने के पूर्व गली में पानी से साफ- सफाई करते अपने घरों के सामने रंग-बिरंगे रंगोली से सजाकर ज्वारा ज्योत मनोकामनाएं पूर्ण पूजन अर्चना करते हैं, ज्वारा ज्योत के पूर्व दुर्गा,काली, मूर्ति को गाड़ी में विमान से पूरा नगर भ्रमण करते हुए विसजर्न की ओर जाते है , विसजर्न के दौरान पूरा नगर में माता जी का जसगीत गायन करते हुए,बड़े ही धूम-धाम से विसजर्न करते हैं,।

