
*लोड ट्रक से टकराकर व्यक्ति एक घायल*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट******
भाटापारा 31 मार्च/ भाटापारा से पशु आहार लोडिंग कर जगदलपुर जा रही ट्रक से एक व्यक्ति टकराकर पूरी तरह जख्मी हो गया । शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी से प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के पटपर रोड स्थित एक मील से ट्रक क्रमांक सीजी 27 जे 6867 पशु आहार भरकर जगदलपुर जा रही थी , वहीं मजदूर भी शहर में काम करके अपने दोस्त के मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 डीडी 3787 मैं बैठकर अपने घर ग्राम तरेंगा जा रहा था, की गुरुकुल स्कूल के पास डिवाइडर के साइड मोटर साइकिल ट्रक से टकरा जाने के कारण मोटर साइकिल से गिरकर व्यक्ति ट्रक के पहिए पर आ गया जिससे व्यक्ति का एक हाथ कट गया एवं दोनो पैर बुरी तरह से घायल हो गया । घायल व्यक्ति का नाम विष्णु प्रसाद ग्राम तरेंगा का रहने वाला जो भाटापारा शहर में मजदूरी का काम करता था ।घायल व्यक्ति का इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है एवं स्थिति गंभीर बताई जा रही है , घटना एक दिन पूर्व की है ।पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ड्राइवर को गिरफ्तार कर उक्त ट्रक को जप्त कर लिया गया है ,एवं एक्सीडेंटल धारा लगाई गई है ।

