पंखाजूर

*आम आदमी पार्टी ने बांदे में निकाली बदलाव यात्रा*

आम आदमी पार्टी ने बांदे में निकाली बदलाव यात्रा

*बिप्लब-की रिपोर्ट*

कांग्रेस और भाजपा जब सरकार में आती है,नेताओं के तकदीर बदल जाते हैं।अब बारी है जनता की तकदीर बदलने की-परवेज खान किसान विंग प्रदेश उपाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ गठन के इतने वर्षो बाद भी बांदे क्षेत्र में न बीजेपी ने सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल बनाने पर कभी गंभीर थी और न ही आज कांग्रेस है,लोगो को बेहतर ईलाज हेतु बाहर का रास्ता नापना पड़ता है। संतराम सलाम,जिला सचिव एवं संयुक्त सचिव ऋषिकेश मजूमदार।

बांदे में महाविद्यालय खोलना बीजेपी,कांग्रेस की बस की नहीं, स्वास्थ्य, शिक्षा आप की पहली प्राथमिकता- सुजीत कर्मकर, ब्लॉक अध्यक्ष बांदे।

पखांजूर–
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी लगातार हर विधानसभा के अंदर बदलाव यात्रा निकाल कर लोगों को आम आदमी पार्टी के विचारों को बताने का काम कर रही हैं और लोगों को पार्टी में जोड़ा जा रहा है।वही बदलाव यात्रा के माध्यम से अपनी ताकत भी विधानसभा के अंदर मजबूती से दर्ज करा रही हैं।आम आदमी पार्टी प्रदेश में आगामी चुनाव में मजबूती के साथ लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं जो आप के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री का भी बड़ी जनसभा भी कर चुके हैं।
वही बदलाव यात्रा अंतागढ़ विधानसभा के बांदे ब्लॉक में आयोजित थी जो क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीण रैली में शिरकत करने पहुँचे थे।
इस बदलाव यात्रा में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मेहरसिंह वट्टी, किसान विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज खान, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व जिला सचिव संतराम सलाम,सह सचिव ऋषिकेश मजूमदार प्रमुख रूप से शामिल थे।रामवाटिका गार्डन प्रांगण से निकल कर बाजार स्थल पहुंची जहाँ बाजार के मदनचौक में नुक्कड़ सभा की गईं। सभा स्थल में आप के पूर्व प्रत्याशी व जिला सचिव संतराम सलाम ने पूर्व बीजेपी मंत्री विक्रम उसेंडी और और वर्तमान विधायक अनूप नाग को जमकर लपेटे में लिए।उन्होंने कहा की बांदे क्षेत्र को सबसे ज्यादा छलने का काम क्षेत्र की जनता को धोका देने का काम बीजेपी ने किया हैं। और अब वही काम कांग्रेस पार्टी की सरकार कर रही हैं। बांदे क्षेत्र के लोगो के लिए आज तक किसी भी नेता ने स्वास्थ्य के लिए बेहतर ईलाज हेतु सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल नहीं बना पाए जो आज भी क्षेत्र के लोगो को बाहर का रास्ता नापना पड़ता है जो बेहद दुर्भाग्य है।
वही आम आदमी पार्टी ने कम समय में दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी हर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर काम कर रही है।शानदार सरकारी स्कूल,अच्छा स्वास्थ सुविधाएं फ्री इलाज बिजली फ्री, महिलाओ का सामान सहित अनगिनत आम लोगों के लिए काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में भी ऐसा काम हो सकता है बस एक मौका आम आदमी पार्टी को और बीजेपी कांग्रेस को हटाना होगा।
किसान विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज खान ने कहा छत्तीसगढ़ में ज़ब बीजेपी की सरकार थी तो बीजेपी के नेताओं की तकदीर बदल जाती हैं ज़ब कांग्रेस की सरकार आती हैं तो कांग्रेस के नेताओं के तकदीर बदल जाती हैं,लेकिन अब वैसा नहीं होगा इस परम्परा को बदलना होगा अब आम आदमी की सरकार बनानी हैं और आम लोगो का तकदीर बदलना हैं।
बांदे किसानों का क्षेत्र है लेकिन किसानों के लिए किसी भी सरकारों ने अच्छी व्यवस्था नहीं दें पाई है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में किसानों के लिए शानदार काम कर रही है।इस बार छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी और कांग्रेस की भ्रष्टाचार नीति को उखाड़ फेकना है और दिल्ली की तरह ईमानदार सरकार बनानी है।
आदिवासी विंग के प्रदेश सचिव मेहरसिंह वट्टी ने कहा की परलकोट क्षेत्र के लोग लम्बे समय से अपनी बंगाली भाषा में शिक्षा की मांग कर रहे है लेकिन किसी ने कभी भी गंभीरता से विचार कर पहल नहीं कर रही है। आम आदमी पार्टी आगामी समय में सारे मुद्दों पर गहनता से विचार करेगी और मांग अनुरूप सारे वर्ग के लिए गारंटी जारी करेगी। ज़ब सरकार बनेगी तो वो सरकार के पहले प्राथमिकता में होगी। बदलाव यात्रा रैली को सह सचिव ऋषिकेश मजूमदार और ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत कर्मकार ने भी सम्बोधित किया।आम आदमी पार्टी ने बदलाव यात्रा,विशाल रैली कर तहसीलदार को 06 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भी सौपा जिसमें प्रमख रूप से बांदे में महाविधालय, बांदे अस्पताल में सर्वसुविधायुक्त सुविधा प्रदान करना, क्षेत्र के जर्ज़र स्कूल भवन मरम्मत में भारी भ्रष्टाचार की जा रही है जिसकी जाँच की मांग सहित क्षेत्र की मांगे शामिल थी।इस अवसर पर बांदे ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत कर्मकार,किशोर क़वाची, संजय मण्डल,रंजन प्रमाणिक ,अनिल मिस्त्री, तारक मंडल,केशव मजूमदार,सुरेश जैन ,मानिद्रा उत्तम पोद्दार, सरदार ,देवज़ित हालदार सुभांकर कर्मकार ,संजय मंडल,देव कुमार दे,भजन बिस्वास देवजित बिस्वास ,राकेश मिस्त्री गौरांग राय ,मोहन पोटाई सुंदरलाल कोरम,मिथुन समोद्दार,शिव, हिरगु पुड़ो,पोटाई, गजानद जैन,रामकुमार कोमरा, बारसु हुपेंडी,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*