कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*सीपीआई जिला परिषद कोंडागांव का जिला सम्मेलन सम्पन्न, जिला सचिव बने शैलेष*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

*सीपीआई जिला परिषद कोंडागांव का जिला सम्मेलन सम्पन्न, जिला सचिव बने शैलेष*
सहायक सचिव बने जयप्रकाष व दिनेष
कोण्डागांव 22 जून । सीपीआई जिला परिषद् कोंडागांव का जिला सम्मेलन 21 जून को अध्यक्ष मण्डल में मंचासीन छत्तीसगढ़ राज्य महिला फेडरेषन की प्रदेष अध्यक्ष का.तृश्या झाड़ी के मुख्य अतिथि, राज्य सचिव मण्डल के सदस्य व सीपीआई जिला परिषद बस्तर के जिला सचिव का.रामुराम मौर्य, का.भक्तूराम, का.लक्षमण महावीर की अध्यक्षता में और सीपीआई जिला परिषद् कोण्डागांव के सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापुर्वक सम्पन्न हुआ। इस जिला सम्मेलन सम्पन्न करने गठित अध्यक्ष मण्डल में शामिल अतिथियों के द्वारा कोण्डागांव जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कम्युनिश्ट पार्टी ऑफ इंडिया के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के सम्बन्ध में अपने-अपने विचार मंच से उपस्थित  साथियों से साझा किया और सभी में उत्साह का संचार किया गया।
सीपीआई के संविधान में दिए गए प्रावधान अनुसार प्रत्येक तीन वर्श में आयोजित होने वाले इस जिला सम्मेलन में सीपीआई जिला परिषद कोंडागांव के संगठन को मजबूत करने के साथ ही विस्तार देने की जिम्मेदारी के निर्वहन हेतु नए पदाधिकारी बनाए जाने के लिए सीपीआई जिला परिषद कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक पाण्डे द्वारा नए नामों का प्रस्ताव रखा गया गया, रखे गए प्रस्ताव को जिले के सभी सदस्यों द्वारा सहमति दी गई और कोण्डागांव जिला परिशद् के जिला सचिव की जिम्मेदारी शैलेश को देने के साथ ही उनके सहयोग हेतु जयप्रकाश एवं दिनेश को सहायक सचिव की जिम्मेदारी दी गई।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) का नगर के ऑडिटोरियम में आयोजित जिला सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अथिति महिला फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती त्रश्या झाड़ी ने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़ती है। उन्होंने भाजपा, कांग्रेस को आड़े हाथ लेते कहा दोनों ही पार्टियां स्वयं को जनहितैषी होने का दावा करती है, जबकि उनका लक्ष्य जनता का सेवा करना नहीं, बल्कि उनका एकमात्र उद्देश्य अपनी तिजोरी को भरना है। एक ओर जहां केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई चरम पर है, तो वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की गलत नीतियों से राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है।
सीपीआई राज्य परिषद सदस्य एवं अध्यक्ष कंट्रोल कमिषन तिलक पांडे ने कहा संगठनात्मक चर्चा हेतु जिला सम्मेलन किया जा रहा है, इस सम्मेलन में पार्टी की आगामी रणनीति और पार्टी की ओर से जिले में किए गए कार्यों तथा आगे जिन मुद्दों पर पार्टी कार्य करेगी जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए जाने के साथ ही संगठन विस्तार की कड़ी में जिले के सभी शाखओ में नए पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाकर जिला परिषद् में लगभग 50 सदस्यों को सम्मिलित करके संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपा गया है।
नई जिम्मेदारी प्राप्त होने पर जिला सचिव षैलेष, सहायक सचिव जयप्रकाष एवं दिनेष ने संयुक्त रुप से कहा कि सीपीआई जिला परिषद कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक पाण्डे एवं परिषद के तमाम सदस्यों के द्वारा जिस उम्मीद के साथ हमें जिला सचिव एवं सहायक सचिव पद की जिम्मेदारी दिया है, उस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे और संगठन को मजबूत करने का भरपूर प्रयास करेंगे।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*