
*परिवहन अधिकारी का कार्यकाल रहा सराहनीय *

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*स्थानांतरित हुए शहडोल जिले के परिवहन अधिकारी भदौरिया
दोनों जिलों में कार्यकाल रहा सराहनीय – छत्रपाल सिंह
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली,पवित्र नगरी अमरकंटक से लगभग 110 km दूर शहडोल जिला में दे रहे अपनी सेवाओं तथा 75 से 80 km दूरी पर अनूपपुर जिला में दो वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके परिवहन अधिकारी श्री आशुतोष सिंह भदौरिया जी का शहडोल से अन्यत्र जगह (सीधी) स्थानांतरण हो चुका है । वे अपने कार्यकाल में जिलों में बेहतर कार्य , सोच और सेवाओं के प्रति अपनी अलग पहचान बना रखी थी । शासन के राजस्व में बढ़ोत्तरी , क्षेत्र में भ्रमण कर वाहनों की जांच व निरीक्षण , कर्तव्य का पालन करते हुए लगातार क्षेत्र में भ्रमण माध्यम से निगरानी बनाए रखते थे । अपने कार्य क्षेत्र में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है । छोटे वाहन संचालकों को बढ़ावा दे कर परिवहन की स्थिति में सुधार कार्य किए तथा वहीं नियमों का पालन न करने वालों पर चलानी कार्यवाही कर शासन के राजस्व कोश बढ़ाने में योगदान करते रहे ।
परिवहन अधिकारी का कार्यकाल रहा सराहनीय
मध्य प्रदेश बस एसोसिएशन संघ के जिला अध्यक्ष अनूपपुर छत्रपाल सिंह गहरवार ने बताया कि शहडोल , अनूपपुर जिले में जब से परिवहन अधिकारी बन कर आए थे तब से उनका कार्य व्यवहार और बस ऑपरेटरों सहित छोटे बड़े वाहनों के प्रति सदैव उनका सकारात्मक व्यवहार रहा है । कभी भी अनावश्यक रूप से किसी भी वाहन मालिकों को परेशान नहीं किए है । सदैव सहयोगात्मक भाव बनाए रखे थे । उनके स्थानांतरण के बाद बस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियो ने श्री भदौरिया जी का धन्यवाद ज्ञापित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।