बिलासपुर

*जिलाधीश महोदय ने राजस्व अधिकारीयो की बैठक ली*

बिलासपुर ब्यूरो की रिपोर्ट@
*कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक*

*लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के दिए निर्देश*
बिलासपुर, 01 जून 2023/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शासन की फ्लेगशिप योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उनके सफल क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने जिले में विभिन्न राजस्व मामलों के प्रगति की जानकारी लेते हुए उनकी विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने समय सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जताते हुए उनके शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण, वन अधिकार पट्टा वितरण एवं राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इन योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित हो सकें। कलेक्टर ने विवादित नामांतरण, विवादित बंटवारा एवं सीमांकन के लंबित मामलों को देखते हुए इसके निराकरण के लिए गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न राजस्व मामलों को समय-सीमा में निपटाने का प्रयास करें और कार्यों में प्रगति लाएं। बैठक में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की भी जानकारी ली और कहा कि जिले में जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य धीमी है। इस कार्य में तेजी लाएं और प्रतिदिन टारगेट निर्धारित कर अधिक से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाएं। इसके अलावा उन्होंने वृक्ष कटाई, ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरण, व्यपवर्तन, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल हस्ताक्षरकृत खसरों की जानकारी, भू-नक्शा अद्यतीकरण सहित अन्य मामलों के प्रगति की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम कोटा श्री वासु जैन सहित सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*