छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*संत कबीर साहेब की जयंती में शामिल हुए विधायक इन्द्र साव*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*संत कबीरदास जी समाज सुधारक और युग-प्रवर्तक थे::- विधायक इन्द्र साव*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज*/संत कबीर दास साहेब की जयंती पर विधायक इन्द्र साव ने शहर और ग्रामीण अंचलों में हुए कबीर प्राकट्य महोत्सव में शामिल हो कर लोगों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि संत कबीर साहेब केवल एक महान आध्यात्मिक संत ही नहीं बल्कि समाज सुधारक और युग-प्रवर्तक भी थे। साव ने लोगो से उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक एकता और सद्भाव  बनाएं रखने का आह्वान भी किया।
      नगर के हथनीपारा,मुंशी इस्माइल वार्ड,ग्राम सिंगारपुर,दामाखेड़ा और सिमगा में आयोजित कबीर जयंती के अवसर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव शामिल हुए और उपस्थित समस्त कबीर पंथियों को आज के इस पावन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, परोपकार और सामाजिक समरसता का उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है। । वे अपनी साधना के धनी, विश्वासों के राजा और अनुभूतियों के साहूकार थे। जो मार्ग उन्होंने दूसरों को दिखाया वे उसी पर चले थे और वही उनका मुक्ति मार्ग था। कबीर का जीवन दर्शन सद्विचारों की ऐसी गंगा है जिसमें डूबकी लगाकर मनुष्य का जीवन सदाचारों से महक उठता है। कबीर की वाणी कोसों दूर जन-मन तक जाती थी इसलिए वे महान संप्रेषक थे।
         विधायक  साव ने कहा कि संत कबीर साहेब अपने अमूल्य दोहों के माध्यम से उन्होंने समाज में एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया उन्होंने अपने विचारों ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया । उनके विचारों की अलख जगाए रखने हम सभी को समाज में सद्भाव और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की जरूरत है।कबीर ऐसे महान चिंतक, समाज सुधारक एवं संप्रेषक थे जिन्होंने युगों-युगों की संचेतना को जागृत कर दिया। मतों- मतांतरों के भेद, रूढ़ियों और कर्मकांडों के कट्टर विरोधी कबीर मानवीय संवेदनाओं की कोमल वाणी थे।
उन्होंने समस्त मानव समाज से  संत कबीर दास जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक एकता और सद्भाव को और अधिक सशक्त बनाएं जाने की अपील करते हुए उपस्थित लोगों संत कबीर दास जी के प्राकट्य दिवस की बधाई दी।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*