
*फॉरेस्ट विभाग की टीम को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी रफ्तार*
*कोटा ग्लोबल न्यूज़ भरत गुप्ता की रिपोर्ट*
*करगीरोड*शासकीय कार्य में बाधा करते हुए फ़ॉरेस्ट विभाग की टीम को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने वाले लकड़ी चोर चढ़े कोटा पुलिस के हत्थे*
धारा 121(1), 132,221,296,351(2),324(4),191(2),3(5) बी.एन.एस.
आरोपी :–
01. भुरुवा उर्फ अंधियार सिंह गोंड पिता गोविंद सिंह उम्र 55 वर्ष
2. सकून बाई गोंड पति तम्पाल सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष साकिनान ग्राम सेमरिया थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ. ग.)
व मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चेतना अभियान के तहत सभी अपराध पर नियंत्रण कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। दिनांक 01.06.2025 को प्रार्थी विवेक देवांगन परिक्षेत्र अधिकारी कोटा (कोटा वन वृत) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.06.2025 को ग्राम सेमरिया में अवैध रूप से कुछ व्यक्ति सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहे की सूचना पर वन विभाग की टीम के द्वारा छापामारी की कार्यवाही के दौरान आरोपियों के द्वारा गली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाला गया है कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया है। जिस पर निर्देशानुसार अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन पर आरोपियों 01. भुरूवा उर्फ अंधियार सिंह गोंड पिता गोविंद सिंह उम्र 55 वर्ष 02. सकून बाई गोंड पति टमपाल सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया थाना कोटा को विधिवत गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक 1056 भोप साहू, का विशेष भूमिका रही*
