
*धारदार हथियार लहराने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*
* *आम रास्ते पर धारदार हथियार लहराने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
(1) अपराध क्रमांक 551/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट
आरोपी :–
01. राहुल मानिकपुरी पिता पंचदास मानिकपुरी उम्र 31 वर्ष निवासी देवनगर बांबे आवास कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ. ग.)
मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चेतना अभियान के तहत सभी अपराध पर नियंत्रण कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। दिनांक 05.06.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कोटा लोरमी रोड महामाया ढाबा के पास धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है कि सूचना पर तत्काल रवाना किया गया । जिस पर निर्देशानुसार अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन पर तत्काल रवाना होकर मौके पर से आरोपी राहुल मानिकपुरी पिता पंचदास मानिकपुरी उम्र 31 वर्ष निवासी देवनगर बांबे आवास कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग.) को विधिवत गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में कोटा थानेदार तोपसिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक 1056 भोप साहू, का विशेष भूमिका रही/
