पंखाजूर

*पखांजुर- के कापसी के दुर्ग मंदिर में विधिक साक्षरता दिवस मनाया गया*



/बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*
*पखांजूर-कांकेर ग्लोबल न्यूज़*
राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण संगठन के खोकन तालुकदार जिला अध्यक्ष उ,बस्तर कांकेर,राट्रीय अपराध नियंत्रण संगठन के प्रदीप हालदार प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कापसी दुर्गा मंदिर में राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण संगठन की Arya से दिनांक 24 सितंबर दिन सोमबार समय 11 बजे एक दिवसीय जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि कुमार कस्यप नयाधिश पखांजुर न्ययालय द्वारा कनून संबधित जानकारी प्रदान किये हैं।हज़ारों ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कानून सम्बन्धी जानकारी ली।इस प्रकार के कार्यक्रम अक्सर खोकन तसलूक़दार एवम प्रदीप हालदार द्वारा जगह-जगह कराए होते हुए देखा गया है लोगो मे बहुत ज्यादा प्रसंसा है कि पहले इस सब के बारे में जानकारि नही थी अब धीरे धीरे जानने लगा कि अपराध की श्रेणी कौन कौन सा है क्या करने से अपराध करने के श्रेणी में आते है अपराध क्या है तो अपराध न कर सही सलामत चलने से अपराध के श्रेणी में नही आऊंगा।इस मंच से खोकन तलूक़दार,प्रदीप ने भी लोगो को समझाया अपराध न करे एक साधारण जीवन जापन करे ताकि कोर्ट कचहरी से बचे बच्चो को अच्छी शिक्षा दे उन्हें भी अपराध के संबंध में जानकारी प्रदान करे,18 साल के नीचे के बच्चो को गाड़ी चलाने नही दे,हरलमेट पहन कर गाड़ी चलाये, सीट बेल्ट लगाए चार चक्का चलते समय और अनेक कुछ इस शिविर के माध्यम से कहा गया।लोगो एक मुग्ध होकर हर बात को सुनी और कहा कि ये अपराध नियंत्रण के संबंध में हर गांव गांव जाकर लोगों जी को जनकारी देना जरूरी है हम तो ग्रामीण बिना पढ़े लिखे है जो कि आप लोगों के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर आगे चलने की कोशिश करूंगा,वही महिला से संबथित भी जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में आस पास के हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।अंत मे नयाधिश रवि कुजूर,खोकन ढाली, प्रदीप हलदार को ग्रामीणों ने बहुत बहूत बधाई दिए।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*