
*स्कूल बन्द होने से शिक्षा व्यवस्था होगी चौपट :-पनकु राम नेताम*
*कोंडागांव ग्लोबल न्यूज ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट*
*कोंडागांव ग्लोबल न्यूज**प्रदेश में युक्तियुक्तकरण के कारण, स्कूल बन्द होने से शिक्षा व्यवस्था होगी चौपट :-पनकु राम नेताम*
कोंडागांव :- प्रदेश के शिक्षक संगठनों के द्वारा 04 बिंदुओं को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रहा है जिसके चलते आने वाले समय मे शाला प्रवेश उत्सव व स्कूल की पढ़ाई -लिखाई ढप होनी की स्तिथि बनी रहेगी ।छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज कोंडागांव 4230 के जिला अध्यक्ष तिरु पनकु राम नेताम जी ने अपने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि” हमारे कोंडागांव जिले के अंदरूनी गांवो में वैसे भी शिक्षा,स्वस्थ्य, रोजगार के अवसर बिल्कुल नही के बराबर है, और ऐसे स्थिति में स्कूल बंद होंगे तो हमारे हजारो आदिवासी परिवार शिक्षा, स्वस्थ्य से वंचित हो जाएंगे इसके कारण गरीबी, नसापान, बेरोजगारी ,और आसपास में आशिक्षा के कारण क्राइम बढ़ेगी। इसलिए छत्तीसगढ़ शासन से निवेदन है कि स्कूलो को बंद होने से बचाये, युक्तियुक्तकरण से समस्या का समाधान नही है ,प्रदेश में नई शिक्षक भर्ती करके शिक्षको की कमी को पूरा किया जा सकता है।”
शिक्षकों का 23संगठनो की 04 सुत्रीय मांगों का छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज कोंडागांव समर्थन करता है ,कोंडागांव जिला के बच्चो की भविष्य के लिए समय आने पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज कोंडागांव में भी धरना देगी। इसका शासन स्तर पर जल्द निराकरण करके मांगो को पूरा करे।
