करगी रोड कोटा

*कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने सर्व यादव समाज द्वारा समुदायिक भवन का लोकार्पण*

//कोटा ग्लोबल न्यूज//सर्व यादव समाज के समुदायिक भवन का लोकार्पण
कोटा विधानसभा विधायक के मद 10 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित हुआ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शोभायात्रा का स्वागत किया
डा रेणु जोगी।



करगीरोड (कोटा) कोटा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सर्व यादव समाज कोटा नगर पंचायत में मंडी के पास 10 लाख रुपए की लागत से कोटा विधायक मद से नवनिर्मित यादव समाज समुदायिक भवन का लोकार्पण कोटा विधानसभा के विधायक डॉ रेणु जोगी ने किया गया,
लोकार्पण के पूर्व सर्व यादव समाज के कोटसागर तलाब किनारे श्री राधा कृष्ण मंदिर से शोभा यात्रा, यादव समाज के परांपरागत रावत नाच,श्री कृष्ण जी की झांकी,के समाज के पदाधिकारियों के स्वागत किया गया, कार्यक्रम में, शिवप्रसाद मिश्रा, कोटा विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह ठाकुर, बैकुंठ जयसवाल, रविन्द्र मिश्रा,शमीम खान,विमल गुप्ता अनिरुद्ध गुप्ता, रामेश्वरी रजक, आदि बड़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *