करगी रोड कोटा

कोटा मुख्यालय होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी की जर्जर स्कूल भवन की अनदेखी

कोटा ब्यूरो@नगर पंचायत के धरमपुरा प्रथमिक शाला स्कूल भवन 35साल पुराने जर्जर टीन शेड हल्की अंधी तूफान में उड़ा,

कोटा ब्लाक मुख्यालय होने के बाद जर्जर स्कूल भवन की अनदेखी,
स्कूल शाला समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि के मांगों को छ.ग.शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री ने अनदेखी कर दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदेशों की अनदेखी,टीन शेड में नहीं लगाया जाएं स्कूल इसके बाद भी जर्जर टीन शेड लगाएं जाये रहें थे स्कूल।

करगीरोड (कोटा) कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 14 के शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुरा आरपा कालोनी कोटा स्कूल का स्कूल भवन की टीन शेड काफी जर्जर हालत होने पर शनिवार को हल्की अंधी तूफान से स्कूल भवन के छात्र छात्राओं के बैठने वाले कक्षा रूम टीन शेड का ऊपरी हिस्सा छत उड़ के स्कूल भवन के प्रांगण में गिरा ।
गौरतलब है कि प्रथमिक शाला धरमपुरा आरपा कालोनी के स्कूल भवन को निर्माण 35साल पहले तत्कालीन कोटा विधानसभा के विधायक व मध्यप्रदेश शासन काल के विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने लोकार्पण किया था, वहीं इसके बाद स्कूल भवन को सिर्फ रिपेयरिंग कर स्कूल संचालित किया जा रहा है।
वहीं शासकीय प्रथमिक शाला धरमपुरा कोटा के प्रधानपाठक ने स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा, कोटा नगर पंचायत कार्यालय,को समय समय-समय पर नवीन स्कूल भवन निर्माण के लिए पत्राचार किया गया था लेकिन जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों ने जर्जर हालत में स्कूल भवन के नवीन निमार्ण कार्य के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया, 35 साल पुराने भवन के नवीन भवन निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि और शाला समिति ने लिखित में पत्राचार करने के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग की अनदेखी कर पुराने जर्जर हालत टीन शेड में ही प्रथमिक शाला के 95 छात्राओं और 77 बालक अध्ययन करते हैं वहीं हल्की अंधी तूफान में कहीं प्रथमिक शाला में स्कूल अध्ययन करते छात्र- छात्राओं के कक्षा रूम रहते तो गंभीर रूप दुर्घटना घट सकता था, वहीं स्कूल भवन की पहाड़ी पर होने से नीचे स्थानीय निवासी भी किसी बड़ी दुर्घटना होते होते टला गया, जर्जर टीन शेड अंधी तूफान से स्कूल के सामने मैदान ही गिरा अब देखना होगा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जर्जर स्कूल भवन निर्माण के लिए क्या नई योजना बनाते है या फिर से टीन शेड में प्रथमिक शाला स्कूल संचालित होगा।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ब्लाक मुख्यालय कार्यालय होने और महज दो किलोमीटर दूर स्थित होने के बाद भी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साफ़ तौर पर निर्देश दिया गया था, छत्तीसगढ़ में अब कोई भी स्कूल भवन टीन शेड में संचालित नहीं होना चाहिए लेकिन, ज़िला शिक्षा अधिकारी,और खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को अनदेखी कर दिया, वहीं बड़ी दुर्घटना होते टला।

छत्तीसगढ़ सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिकारी तत्कालीन कोटा नगर पंचायत कोटा के स्थानीय जनप्रतिनिधि 5 नगर पंचायत अध्यक्ष 5 पार्षदों की लागातार नवीन स्कूल भवन निर्माण की मांग को अनदेखी करते हुए धरमपुरा आरपा कालोनी प्रथमिक शाला की अनदेखी करते रहे हैं वहीं नये सत्र 2023/24 के प्रथमिक शाला के बच्चे अब कहां बैठकर शिक्षा प्राप्त करेंगे, आने वाले जून माह में मानसून दस्तक भी दे दिया है, पानी बरसात, अंधी तूफान में रहकर छोटे छोटे बच्चों शिक्षा प्राप्त करेंगे, स्कूल शिक्षा विभाग को किसी बड़े दुर्घटना के इंतजार में बैठे हुए हैं,तब जाकर नवीन भवन निर्माण के लिए ध्यान देंगे।

प्रधान पाठक श्रीमती ईश्वरी पाण्डेय ने बताया की शनिवार को शाम को अंधी तूफान में स्कूल भवन के टीन शेड उड़ कर सामने गिर गई है, हमने विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

नं पं अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक ने कहा की कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 14 के धरमपुरा स्कूल भवन के नवीन भवन निर्माण के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखकर जल्द ही नवीन भवन निर्माण किया जाये ताकि स्थानीय निवासियों को इसका लाभ मिल सके।

गीता संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रथमिक शाला भवन निर्माण के लिए स्कूल शिक्षा विभाग से मंत्री व जिला शिक्षा अधिकारी,से मिलकर नवीन भवन निर्माण की मांग किया गया था, लेकिन अभी तक मांग पूरा नहीं किया गया।

पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नं 13 गिरिराज पुरी गोस्वामी ने कहा की प्रथमिक शाला भवन के नवीन भवन निर्माण जल्द से जल्द मांग पूरा नहीं होने से उग्र रूप आंदोलन करेंगे।

शाला समिति सदस्य दिलीप मरकाम ने कहा कि मैं 26 साल से यहीं टीन शेड देख रहा हूं, मेरे सभी बच्चों भी इसी स्कूल पढ़ें हैं, हमने शाला समिति में की बार लिखित में नवीन भवन निर्माण की मांग किया लेकिन हमारी मांगे को अनदेखी कर दिया, हमारी मांग पूरा नहीं हुआ तो उग्र रूप आंदोलन करने के बाध्य होना पड़ेगा।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*