
*स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री की कोटा डी के पी स्कूल पड़ाव पारा मैदान में 14 नवम्बर मंगलवार को होगी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी*
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री की कोटा डी के पी स्कूल पड़ाव पारा मैदान में 14 नवम्बर मंगलवार को होगी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।
करगीरोड (कोटा) भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री अमेठी सांसद स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री की कोटा डी के पी स्कूल पड़ाव पारा मैदान में 14 नवम्बर मंगलवार को होगी चुनावी सभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पक्ष में वोट कोटा विधानसभा विधायक बनाकर भेजने अपील की ।
भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सभा में बड़ी संख्या महिलाएं को केन्द्र सरकार महत्वपूर्ण येजनाओ के बारें में जानकारी देंगें ।
भारतीय जनता पार्टी के कोटा विधानसभा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पक्ष में प्रचार एवं चुनावी सभा को संबोधित करने तथा भारतीय जनता पार्टी प्रत्यासी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पक्ष प्रचार के लिये कोटा विधानसभा के मतदाताओं से कमल छाप चिन्ह पर बटन दबा कर मतदान करने की अपील करेगी।
कोटा के डी के पी आत्मानन्द स्कूल के मैदान में केंद्रीय मंत्री-अमेठी सांसद एवम महिला बल विकास कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी 14 /11/23 को मंगलवार दोपह 1 बजे कोटा आकर सभा को संबोधित करेंगी।
स्मृति ईरानी सांसद अमेठी महिला एवं बाल विकास कास कल्याण मंत्री, केंद्रीय मंत्री का करगी रोड कोटा आगमन स्थान डीकेपी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा आत्मानंद स्कूल मैदान में होगा समय 1:00 बजे,केंद्रीय योजनाओं की देंगी जानकारी।
उक्त जानकारी जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा वेंकट लाल अग्रवाल ने दी।
