छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*सच्ची श्रद्धांजलि तभी पाएंगी दिवंगत आत्माआतंकवाद का  हो जाएगा खात्मा*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*सच्ची श्रद्धांजलि तभी पाएंगी दिवंगत आत्मा*
*आतंकवाद का जब जड़ से हो जाएगा खात्मा*

भाटापारा25 अप्रैल/भाटापारा श्रद्धांजलि सभा मे नपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सहित बड़ी संख्या मे नागरिक गणो की उपस्थिति
पहलगाम कश्मीर मे घटी आंतकी घटना और उसमें निर्दोष नागरिकों की हत्या से समूचा देश आहत एवं आक्रोशित है,चंहुओर गम और गुस्से का गुबार नजर आ रहा है,भाटापारा जयस्तंभ भारत माता चौक मे विविध प्रकल्पों विभिन्न विधाओं के व्यक्तित्वो सहित नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अहम उपस्थिति मे संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पण सभा आयोजित हुई।जिसमें बड़ी संख्या मे नागरिक गणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।तथा संवेदना के भावों से भरे विचारों के साथ ही उपस्थित जनों द्वारा अपने गम और गुस्से का ईजहार भी किया गया,जय स्तंभ चौक का समूचा वातावरण भारत माता की जय तथा पीड़ा और  आक्रोश से भरे नारों से सराबोर नजर आया।
*विचार संवेदना अर्पण की कड़ी*
पत्रकार मुकेश शर्मा एवं पेंशनधारी कल्याण संघ अध्यक्ष आर पी पटेल के संचालन मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे विचार संवेदना अर्पण की कड़ी मे नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा द्वारा नृशंस घटना की कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए उन्होने यही कहा कि इस वीभत्स घटना की जितनी निंदा की जाए कम है,साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि पूरा विश्वास है कि इस दुष्टता पूर्ण कृत्य को करारा जवाब मिलेगा,विचार संवेदना अर्पण की कड़ी मे आतंकी हमले के मजहबी रंग, आतंकवाद का जड़ से खात्मा,जैसे विभिन्न बिन्दुओ पर भी सरयू साहित्य परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा,राष्ट्रीय रामायण मेला अध्यक्ष बिहारी लाल अग्रवाल, माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत गांधी, अल्पसंख्यक एडवाइजरी पैनल के सदस्य प्रकाश मोदी, अन्तराष्ट्रीय कलाकार ललित सिंह ठाकुर,पत्रकार सत्यनारायण पटेल कोमल शर्मा,अशोक पंत,डाॅ वीणा साहू,प्रीति शाह,गिरधारी लाल वर्मा कल्याण सिंह ठाकुर दिलीप सिंह बिसेन आदि द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए।
*कैंडल प्रज्वलन से संवेदना अर्पण*
सच्ची श्रद्धांजलि तभी पाएंगी दिवंगत आत्मा,आतंकवाद का जब जड़ से हो जाएगा खात्मा,जैसे भावों से भरे जनमानस के गम और गुस्से का गुबार यही भाव अभिव्यक्त कर रहा है कि अब आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई और इस विकृति का जड़ से खात्मा अत्यंत आवश्यक है,इन्ही भावों से भरे हुए जनमानस के विचार मां भारती के प्रतिमा एवं शहीद स्मारक जय स्तंभ चौक मे कैंडल प्रज्वलित करते हुए संकल्प अग्नि के रुप मे अभिव्यक्त हुई।
*मौन भाव की भावमय श्रद्धांजलि*
विचार संवेदना की अभिव्यक्ति कैंडल प्रज्वलन से संकल्प भाव की प्रस्तुति के उपरांत उपस्थिति समस्त जनों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए  तथा उनके परिजनों को असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने भगवान से प्रार्थना की गयी,श्रद्धांजलि सभा मे पार्षद नंदू वैष्णव रविन्द्र गिन्नौरे, भारत माता अकादमी सुनील तिवारी,पूर्व सैनिक नभ नारायण साहू,कमल नारायण यदु,कृष्ण कुमार वर्मा,सुरेश कुमार बाजपेयी,रमेश वर्मा,डाॅ जगदीश हीरा साहू, परेटन लाल साहू,मनीराम साहू,चन्द्रप्रभा ध्रुव,सरिता ध्रुव, विंध्या अग्रवाल,सुमन वर्मा,संगीता चौरसिया, गौरी भृगु अमृत साहू,मानिक प्रसाद दुबे,हरिकिशन गट्टानी, अनिल ओझा,राजकुमार यदु,आदि सहित बड़ी संख्या मे नागरिक गणों की भागीदारी रही।

Latest news
*आमागोहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति* *अमरकंटक में चिन्मयानंद बाबू के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा प्रारंभ* *एकादशी का व्रत प्रत्येक वैष्णव को करना चाहिए आचार्य कृष्णकांत * *रतनपुर मार्ग कल्हामार चांपी नाला में तेज बहाव के कारण डायवर्सन पुलिया बहा* *केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया*